menu-icon
India Daily

जीवनलीला खत्म करने के लिए गंगा नहर में कूदी युवती, उत्तराखंड के CPU जवानों ने जान की बाजी लगाकर बचाई जान

हरिद्वार के रुड़की में सीपीयू जवान की बहादुरी का वीडियो सामने आया है. दरअसल, यहां सोनाली पार्क के पास एक छात्रा ने अचानक गंगा नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद दो जवान, उप निरीक्षक मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम चौहान, उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूद पड़े.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ganganahar
Courtesy: x

Ganganahar: हरिद्वार के रुड़की में सीपीयू जवान की बहादुरी का वीडियो सामने आया है. दरअसल, यहां सोनाली पार्क के पास एक छात्रा ने अचानक गंगा नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद दो जवान, उप निरीक्षक मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम चौहान, उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूद पड़े.

जवानों की बहादुरी और तेजी की वजह से छात्रा की जान बच गई. बताया जा रहा है कि लड़की एमए प्रथम वर्ष की स्टूडेंट है, और काफी समय से वह डिप्रेशन का शिकार थी. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को लड़की को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाते देखा जा सकता है.

वीडियो में कैद हुई बहादुरी की घटना

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की नदी में डूब रही है. तभी दौड़ते हुए एक सीपीयू का जवान गंगा नहर में छलांग लगा देता है. देखते ही देखते वह लड़की के पास पहुंच जाता है. इस तरह लड़की की जान बच जाती है. जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा, वह जवानों के साहस और तत्परता की सराहना कर रहा है.

पानी से बाहर आने के बाद बेहोश थी लड़की

जब लड़की को पानी से बाहर निकालकर किनारे पर लाया गया, तो वह बेहोश हो गई थी. वहां मौजूद जवानों ने उसका पेट दबाकर सारा पानी बाहर निकाला. इसके बाद लड़की को नजदीकी सिविल अस्पताल में भेज दिया गया.

लड़की अस्पताल में भर्ती

गंगा नहर से लड़की को बचाने के बाद उसे फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, साथ ही पुलिस ने परिवारवालों को सूचना कर दी है. परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि लड़की काफी समय से मानसिक तनाव से ग्रस्त चल रही थी.