दिल्ली की लुटेरी पत्नी, शादी के बाद ससुरालवालों पर करती है रेप का केस और ऐंठती है पैसे, सूरज की आपबीती सुन कांप जाएगा कलेजा
Delhi News: दिल्ली की एक लड़की जो 8 बार शादी कर चुकी है. हर बार वह ससुरालवालों पर मुकदमा करके पैसें ऐंठती थी.
Delhi News: दिल्ली के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर उसे और उनकी तीन महीने की बेटी को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. महिला, ज्योति, जिसे एक 'सीरियल लुटेरी दुल्हन' कहा जा रहा है. उसने अब तक आठ बार शादी की है और अपने ससुरालवालों के खिलाफ झूठे बलात्कार के मामले दर्ज करवाए हैं.
पीड़ित सूरज ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बात करते हुए अपनी आपबीती साझा की और बताया कि उसकी पत्नी ने उसे "मानसिक रूप से प्रताड़ित" किया और शादी के बाद उसे उसके परिवार से पूरी तरह से काट दिया.
सूरज ने बताया, "हमारी शादी के बाद, वह मुझे हमेशा परेशान करती थी, मानसिक रूप से तंग करती थी और कभी भी मुझे मेरे परिवार से बात करने की अनुमति नहीं देती थी. वह चाहती थी कि मेरा परिवार से कोई संपर्क न हो."
नए साल की रात यह स्थिति और बढ़ गई, जब ज्योति ने सूरज की जान लेने की कोशिश की. सूरज ने बताय, "मैं सो रहा था जब उसने एक बाल्टी पानी उबालकर उसमें लाल मिर्च और नमक मिलाया और मुझ पर डाल दिया. फिर उसने मेरा फोन छीन लिया, दरवाजा बाहर से बंद किया और भाग गई."
वीडियो में सूरज के शरीर पर जलने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे.
वह अपनी बच्ची को बचाने और बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता है. सूरज ने बताया, "मैंने बाहर निकलने के लिए हर कोशिश की, लेकिन गेट बाहर से बंद था. मैंने उसे खोला, लेकिन वह नहीं खुला. मेरी बच्ची भी वहां थी, और रोने लगी. मैंने मदद के लिए चिल्लाया, 'मदद करो! मदद करो!' लेकिन किसी ने सुनी नहीं."
सूरज ने बाद में खिड़की तोड़ी और किसी तरह बाहर निकलकर मदद मांगी.
Also Read
- ड्रेक पैसेज में जब यात्रियों का हुआ मौत से सामना, 40 फुट की कुख्यात लहरों में टाइटैनिक की तरह डगमाने लगा क्रूज, खौफनाक वीडियो वायरल
- 71 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ FIR दर्ज, ईद के दिन डीएम ऑफिस की पार्किंग में अदा की थी नमाज-Video
- जूता पॉलिश करने के मांगे 10 रुपये, विदेशी टूरिस्ट ने थमाए 2000; वीडियो देखकर तारीफ करते नहीं थकेंगे