Delhi News: दिल्ली के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर उसे और उनकी तीन महीने की बेटी को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. महिला, ज्योति, जिसे एक 'सीरियल लुटेरी दुल्हन' कहा जा रहा है. उसने अब तक आठ बार शादी की है और अपने ससुरालवालों के खिलाफ झूठे बलात्कार के मामले दर्ज करवाए हैं.
पीड़ित सूरज ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बात करते हुए अपनी आपबीती साझा की और बताया कि उसकी पत्नी ने उसे "मानसिक रूप से प्रताड़ित" किया और शादी के बाद उसे उसके परिवार से पूरी तरह से काट दिया.
सूरज ने बताया, "हमारी शादी के बाद, वह मुझे हमेशा परेशान करती थी, मानसिक रूप से तंग करती थी और कभी भी मुझे मेरे परिवार से बात करने की अनुमति नहीं देती थी. वह चाहती थी कि मेरा परिवार से कोई संपर्क न हो."
Suraj was attacked with hot boiling water mixed with chilli by his so called wife Jyoti alias Kittu on Jan 1
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) April 3, 2025
It has been 3 months but she's not yet arrested
Jyoti has married atleast 6 times without taking divorce & put endless rape casespic.twitter.com/wccmF1VfQx
सूरज ने आगे कहा कि बाद में उसे ज्योति का चौंकाने वाला अतीत पता चला. "मुझे यह पता चला कि उसने मुझसे यह छिपा लिया था कि वह पहले सात बार शादी कर चुकी थी."
सूरज ने बताया कि "वह लोगों को प्यार में फंसा कर फिर उनसे शादी करती है और उन्हें परेशान करती है ताकि वे खुद ही उसे छोड़ दें. जब वे छोड़ते हैं, तो वह कोर्ट के जरिए पैसे, कानूनी खर्चे या कोई भी वित्तीय निपटारा मांगती है."
लुटेरी पत्नी ने 3 महीने की बेटी के साथ पति की हत्या का किया प्रयास। 12 से ज्यादा शादी कर चुकी है।शादी के बाद ससुराल पक्ष पर करती है रेप का मुकदमा दर्ज।@NetworkItv @DeepikaBhardwaj#MeerutMurderCase #purushaayog pic.twitter.com/5n1H4uiUXX
— Aditya Kumar (@Adityakripa) March 31, 2025
नए साल की रात यह स्थिति और बढ़ गई, जब ज्योति ने सूरज की जान लेने की कोशिश की. सूरज ने बताय, "मैं सो रहा था जब उसने एक बाल्टी पानी उबालकर उसमें लाल मिर्च और नमक मिलाया और मुझ पर डाल दिया. फिर उसने मेरा फोन छीन लिया, दरवाजा बाहर से बंद किया और भाग गई."
वीडियो में सूरज के शरीर पर जलने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे.
वह अपनी बच्ची को बचाने और बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता है. सूरज ने बताया, "मैंने बाहर निकलने के लिए हर कोशिश की, लेकिन गेट बाहर से बंद था. मैंने उसे खोला, लेकिन वह नहीं खुला. मेरी बच्ची भी वहां थी, और रोने लगी. मैंने मदद के लिए चिल्लाया, 'मदद करो! मदद करो!' लेकिन किसी ने सुनी नहीं."
सूरज ने बाद में खिड़की तोड़ी और किसी तरह बाहर निकलकर मदद मांगी.