Ludo Bhai Ka Birthday Video: आजकल इंसान अपना ही नहीं, बल्कि जानवरों का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाते हैं. आपने आमतौर पर अपने प्रियजनों के बर्थडे की बड़ी पार्टियां देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते का रॉयल बर्थडे देखा है? अगर नहीं, तो एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के अपने प्यारे कुत्ते ‘लूडो’ का जन्मदिन बहुत ही खास तरीके से मना रहे हैं.
इस वीडियो में खास बात ये है कि इन लड़कों ने लूडो का बर्थडे मनाने के लिए फुटपाथ पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं. इन होर्डिंग्स पर लिखा गया है, 'हमारे प्रिय वफादार, खूंखार लूडो भाई को जन्मदिन की लाख लाख बधाइयां.' एक और होर्डिंग में मजेदार संदेश लिखा गया है, 'अपने भारतीयों पर गर्व करें, देसी कुत्तों को गोद लें.' इस तरह के दिलचस्प संदेशों के साथ ही कुत्ते का बर्थडे सेलिब्रेशन एक आकर्षण का केंद्र बन गया है.
इसके अलावा, लड़कों ने लूडो का बर्थडे पार्टी और भी मजेदार बनाने के लिए बड़े से केक काटे और धमाके वाली आतिशबाजी भी की. वीडियो में पूरा ग्रुप लूडो के साथ मस्ती में डूबे रहुए दिखाई दे रहा है. इन सभी ने एक साथ मिलकर अपने प्यारे दोस्त ‘लूडो’
के जन्मदिन का जश्न मनाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सभी इस अनोखी और क्यूट बर्थडे पार्टी पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिल खुश कर दिया भाई, अपने देसी किसी से कम थोड़ी हैं.' दूसरे ने लिखा, 'फाइनली लूडो भाई मिल ही गया.' एक और कमेंट में लिखा गया, 'सुपरहिट है भाई का बर्थडे' तो वहीं कुछ और कमेंट्स में लोगों ने लूडो को ‘आतंक का दूसरा नाम’ और ‘टॉप रेटेड कुत्ता’ कहा.
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग कुत्तों के लिए इस तरह के प्यार और उत्साह को देखकर खुश हो रहे हैं. इन दोस्त ने यह भी साबित कर दिया कि हमारे प्यारे जानवरों को भी उतनी ही दुलार और सम्मान मिलना चाहिए, जितना हमें अपने दोस्तों और परिवार से मिलता है.