उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक बदमाश युवक ने काम करके थके मजदूर को जगाने के लिए उसके मुंह पर ही पेशाब कर दिया. मजदूर गहरी नींद में सो रहा था, तभी संजय मौर्य नाम के एक शख्स ने उसके ऊपर पेशाब कर दिया. यह घिनाौनी हरकत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नगरी लखनऊ में हुई है.
युवक का पेशाब करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शख्स पेशाब करता नजर आ रहा है. विजुअल इतने खराब हैं कि उन्हें देखकर आपको घिन आ जाएगी.
मजदूर ने जब पेशाब करने पर ऐतराज जताया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. मजदूर चंदिया खेड़ा के पास एक झुग्गी में रहता है और मजदूरी करता है. वह गिट्टी और सीमेंट उठाने का काम करता है.
पेशाब किया और वीडियो कर दिया वायरल
हैवानियत के बाद शख्स यहीं नहीं रुका. उसने इस घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया है. पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है. वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को ढूंढा जा रहा है. जल्द ही उस पर ऐक्शन लिया जाएगा. पीड़ित आर्थिक तौर पर बेहद गरीब है और पूरा परिवार मजदूरी करता है. यह युवक दुबग्गा का कहने वाला है.
#Lucknow: सो रहे मजदूर के मुंह पर युवक ने किया पेशाब, Video वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
— India Daily Live (@IndiaDLive) June 3, 2024
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मजदूर खाना खाकर लंच टाइम पर तेज धूप पर थककर सो गया. इसको जगाने के लिए युवक ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया.… pic.twitter.com/qqAclnhN8V
याद आया मध्य प्रदेश का सीधी कांड
इस कांड ने मध्य प्रदेश का सीधी कांड याद दिला दिया है. प्रवेश शुक्ला नाम के एक मनबढ़ शख्स ने दलित युवक के ऊपर पेशाब कर दिया था. 2020 में इस वारदात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने दलित युवक से माफी मांगी थी और उसके पांव धुलकर पूजे थे. उन्होंने आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चला दिया था.