Budheshwar Mahadev Temple Video: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक बंदर की भक्ति ने लोगों को हैरान कर दिया है. लखनऊ के पारा इलाके में मौजूद बाबा बुद्धेश्वर महाकाल मंदिर में पिछले कुछ दिनों से गजब का नजारा देखने को मिल रहा है. इस नजारे को देख हर कोई दंग रह गया है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि एक बंदर रोज बाबा के दरबार में टेकने आता है. बंदर मत्था टेकने के बाद शांतिपूर्वक चला जाता है. इस बंदर की श्रद्धा को देख सभी लोग हैरान हैं. बंदर का मत्था टेकने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बाबा बुद्धेश्वर दरबार (लखनऊ) में रोज एक 'बंदर' बाबा के दर्शन के लिए प्रतिदिन स्वयं चल कर आते हैं। हर हर महादेव🙏#viralvideo pic.twitter.com/Mz207AxFxc
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) April 19, 2025
लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित बाबा बुद्धेश्वर महाकाल का मंदिर वैसे तो श्रद्धालुओं के लिए बहुत प्रसिद्ध है, लेकिन अब यह *एक बंदर की वजह से भी चर्चा में आ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बंदर पिछले कई दिनों से रोज मंदिर आता है.
कुछ भक्तों ने बंदर के दर्शन का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना लिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बंदर कितनी श्रद्धा से मंदिर में प्रवेश कर रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग इसे भक्त हनुमान की मौजूदगी तक कह रहे हैं.
बुद्धेश्वर महादेव मंदिर यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित है. इस मंदिर में हर दिन बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाता है. मंदिर में पूरे दिन में 4 आरती होती है. सभी आरतियों का खास महत्व है. बता दें, बाबा का श्रृंगार हर रोज रात को शयन आरती से पहले किया जाता है.