Viral Video: मिर्जापुर से लूट की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप की केबिन में बदमाश घुसते हैं और पिस्टल को सीधा कैशियर पर तान देते हैं. ऐसे में कैशियर डर जाता है. इस दौरान बदमाश कैश को बैग में भरने के लिए कहते हैं. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ की बताई जा रही है, जहां पर आज तड़के करीब 4 बजे दो बदमाश पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप की कैश केबिन में घुसे. इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मियों को डराया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना में करीब 4 लाख रुपये लूटे जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
#मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ पर भोर में करीब 4 बजे दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मियों को डराया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना में करीब 4 लाख रुपये लूटे जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।… pic.twitter.com/KsOUdLmcRu
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 2, 2024
ज्ञान ज्ञंगा पेट्रोल पंप पर हुई लूट
मिर्जापुर पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आज दिनांक 2 दिसंबर को सुबह करीब 4 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान ज्ञंगा पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान दो अज्ञात लुटेरे अवैध तमंचा दिखाकर पेट्रोल पंप पर रखे कैश को लेकर फरार हो गए.
पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बताया कि सूचना पर खुद मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे. मामले में सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. घटना में प्रयुक्त बाइक की भी जानकारी लग गई है. पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. कई टीमों का गठन कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.