menu-icon
India Daily

पिस्टल की नोक पर पेट्रोल पंप से 4 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज में देखें खौफनाक वारदात

Viral Video: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. लुटेरों ने पेट्रोल पंप की केबिन में घुसकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. 4 लाख रुपये लूटे जाने की खबर है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Mirzapur Viral Video
Courtesy: x

Viral Video: मिर्जापुर से लूट की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप की केबिन में बदमाश घुसते हैं और पिस्टल को सीधा कैशियर पर तान देते हैं. ऐसे में कैशियर डर जाता है. इस दौरान बदमाश कैश को बैग में भरने के लिए कहते हैं. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ की बताई जा रही है, जहां पर आज तड़के करीब 4 बजे दो बदमाश पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप की कैश केबिन में घुसे. इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मियों को डराया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना में करीब 4 लाख रुपये लूटे जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. 

ज्ञान ज्ञंगा पेट्रोल पंप पर हुई लूट

मिर्जापुर पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आज दिनांक 2 दिसंबर को सुबह करीब 4 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान ज्ञंगा पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान दो अज्ञात लुटेरे अवैध तमंचा दिखाकर पेट्रोल पंप पर रखे कैश को लेकर फरार हो गए. 

पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने बताया कि सूचना पर खुद मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे. मामले में सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. घटना में प्रयुक्त बाइक की भी जानकारी लग गई है. पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. कई टीमों का गठन कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.