menu-icon
India Daily

बाथरूम जितना घर, किराया 2 लाख रुपये, House Tour का ऐसा वीडियो कभी नहीं देखा होगा

Viral Video: लंदन के एक अपार्टमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये अपार्टमेंट कम और माचिस की डिब्बी ज्यादा है. इसका किराया लगभग 2 लाख रुपये हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
London

Viral Video: घर छोड़कर दूसरे शहर में नौकरी करने जाने वालों की सबसे बड़ी समस्या होती है घर. एक अच्छा किराये का घर जहां वो ऑफिस से छुटने का बाद चैन से रह सके. हालांकि महानगरों में कियाए के मकान महंगे हो गए हैं. लोग कम बजट में अपार्टमेंट ढूंढते हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में वन बीएचके अपार्टमेंट 20 से 30 हजार में मिल जाते हैं. लेकिन लंदन के एक अपार्टमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये अपार्टमेंट नहीं बल्कि माचिस का डिब्बा है. वीडिया में एक लड़की इस अपार्टमेंट का टूर करवाती है. लड़की जब दरबाजा खोलती है तो सामने बेड दिखाई देता है, जो इतना छोटा है कि उस पर सोना तो छोड़िए बैठना भी मुश्किल है. एक अलमरी है और बस जैसे-तैसे आने जाने की थोड़ी से जगह. बेड़ के ठीक सामने एक टीवी लगा है. 

लड़की बाथरूम दिखाती है, जोकि इतना छोटा है कि आब वहां बैठें तो घुटन महसूस होने लगे. ये अपार्टमेंट लंदन में है और इसका किराया करीब एक लाख 95 हजार रुपये महीना है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @instablog9ja नाम की आईडी से शेयर किया गया है. 

वीडियो वायरल है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसे ने इस विशाल अपार्टमेंट कह कर तंज कसा है तो किसी ने इसे विदेशों का घोटाला बताया है. एक यूजर ने लिखा कि अगर आपके पास पैसा है तो नाइजीरिया में रहें और अपने लाइफ का आनंद लें.