Viral Video: घर छोड़कर दूसरे शहर में नौकरी करने जाने वालों की सबसे बड़ी समस्या होती है घर. एक अच्छा किराये का घर जहां वो ऑफिस से छुटने का बाद चैन से रह सके. हालांकि महानगरों में कियाए के मकान महंगे हो गए हैं. लोग कम बजट में अपार्टमेंट ढूंढते हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में वन बीएचके अपार्टमेंट 20 से 30 हजार में मिल जाते हैं. लेकिन लंदन के एक अपार्टमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये अपार्टमेंट नहीं बल्कि माचिस का डिब्बा है. वीडिया में एक लड़की इस अपार्टमेंट का टूर करवाती है. लड़की जब दरबाजा खोलती है तो सामने बेड दिखाई देता है, जो इतना छोटा है कि उस पर सोना तो छोड़िए बैठना भी मुश्किल है. एक अलमरी है और बस जैसे-तैसे आने जाने की थोड़ी से जगह. बेड़ के ठीक सामने एक टीवी लगा है.
London resident gives a tour of his £1850 per month apartment
— Instablog9ja (@instablog9ja) April 6, 2024
pic.twitter.com/gzskZanmZw
लड़की बाथरूम दिखाती है, जोकि इतना छोटा है कि आब वहां बैठें तो घुटन महसूस होने लगे. ये अपार्टमेंट लंदन में है और इसका किराया करीब एक लाख 95 हजार रुपये महीना है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @instablog9ja नाम की आईडी से शेयर किया गया है.
वीडियो वायरल है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसे ने इस विशाल अपार्टमेंट कह कर तंज कसा है तो किसी ने इसे विदेशों का घोटाला बताया है. एक यूजर ने लिखा कि अगर आपके पास पैसा है तो नाइजीरिया में रहें और अपने लाइफ का आनंद लें.