Lok Sabha Election: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मस्जिद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मस्जिद के अंदर हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारा लगता हुआ देखा जा सकता है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह वीडियो अलीगंज स्थित हैदरी मस्जिद का है.
कहा जा रहा है कि बोहरा समाज के लोगों ने मस्जिद में पीएम मोदी और बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा के पोस्टर लहराए. इस दौरान बोहरा समाज के लोगों ने एकजुटता के साथ अबकी बार 400 पार और मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाए.
वायरल हो रहा यह वीडियो भोपाल के जुमेरती के अलीगंज स्थित हैदरी मस्जिद का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि हैदरी मस्जिद में बोहरा समाज के लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा का स्वागत किया. मस्जिद परिसर में आलोक शर्मा की मौजूदगी में लोगों ने पीएम मोदी और उनके समर्थन में नारे लगाए.
तुष्टिकरण का राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा
— Ajay Dhawle (Modi Ka Parivar) (@AjayDhawle) April 13, 2024
मस्जिद में गूंजा 'हर हर मोदी घर घर मोदी नारा'
भोपाल की अलीगंज मस्जिद में बोहरा समाज ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के पोस्टर के साथ लगाया 'अबकी बार 400 पार' का नारा
मोदी है तो मुमकिन है!#PMModi#AbkiBaar400Paar pic.twitter.com/jYd0HwJ9Q3
इस दौरान मस्जिद के आमिल जौहर अली ने पीएम मोदी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि हम बहुत कद्र करते हैं और उनसे हमारे घर जैसे रिश्ते हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह करे उन्हें कामयाबी मिले.
भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. भोपाल से बीजेपी ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में 5.50 करोड़ से ज्यादा वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. प्रदेश में कुल पुरुष वोटरों की संख्या 2.89 करोड़ है तो वहीं महिला वोटर्स की संख्या 2.73 करोड़ है.