menu-icon
India Daily

'मैं चलाऊंगा', नई वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए आपस में भिड़ गए लोको पायलट, वीडियो वायरल

रिपोर्ट के अनुसार, झगड़ा इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रेन के उद्घाटन के दौरान हुआ जब आगरा और कोटा रेलवे डिविजनों के कर्मचारी ट्रेन को चलाने के लिए आपस में भिड़ गए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Loco pilots clash with each other to run Vande Bharat train
Courtesy: @INCKerala

आगरा और उदयपुर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर लोको पायलट आपस में भिड़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ट-सेट्रल रेलवे, नॉर्थ-वेस्ट रेलवे और नॉर्थ रेलवे ने संबंधित स्टाफ को आगरा-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन चलाने का आदेश दिया था.  इस आदेश बाद दैनिक आधार पर इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को चलाने को लेकर तीनों क्षेत्रों के स्टाफ में झगड़ा हो गया.

इसी हफ्ते हुआ था ट्रेन का उद्घाटन

रिपोर्ट के अनुसार, झगड़ा इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रेन के उद्घाटन के दौरान हुआ जब आगरा और कोटा रेलवे डिविजनों के कर्मचारी ट्रेन को चलाने के लिए आपस में भिड़ गए. अधिकारियों के अनुसार, बहस इतनी बढ़ गई कि गार्ड रूम का ताला और खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और लोको पायलट और उसके सहायक पर हमला हो गया.

 2 सितंबर को शुरू हुआ परिचालन

बता दें कि सेमी हाई-स्पीड उदयपुर-आगरा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 2 सितंबर को शुरू हुआ था.  यह ट्रेन तीन अलग-अलग रेलवे जोन के तीन रेलवे डिवीजनों से होकर गुजरती है. यह अजमेर रेलवे मंडल के उदयपुर स्टेशन से शुरू होती है और कोटा रेलवे मंडल से होकर गुजरती है और आगरा रेलवे मंडल तक जाती है.