menu-icon
India Daily

पहले कंधे पर टांगा, फिर मुंह दबाया; सांप के साथ खेलता दिखा मासूम, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटे बच्चे को सांप के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. यह चौंकाने वाली क्लिप इंस्टाग्राम पर विवेक कुमार द्वारा शेयर की गई थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Child playing with snake
Courtesy: instagram

Little kid playing with snake sparks outrage on internet: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटे बच्चे को सांप के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. यह चौंकाने वाली क्लिप इंस्टाग्राम पर विवेक कुमार द्वारा शेयर की गई थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.

वीडियो में नजर आ रहा बच्चा सांप को बड़ी सहजता से संभालता है, मानो उसे इस खतरनाक जीव से कोई डर ही न हो. वह सांप के सिर को पकड़कर ध्यान से देखता है और इस दौरान बिल्कुल बेफिक्र नजर आता है. एक पल के लिए वह गलती से सांप को कुर्सी पर पटक देता है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उसे इस स्थिति के खतरे का अंदाजा नहीं है.

बिना रोक-टोक जारी रहा वीडियो रिकॉर्डिंग

वीडियो में सबसे ज्यादा चिंता की बात यह थी कि वहां मौजूद किसी भी वयस्क ने बच्चे को रोकने की कोशिश नहीं की. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति बस कैमरे में यह दृश्य कैद करता रहा और अंत में फुटेज को रोक दिया. विवेक कुमार के कई वायरल वीडियो में से यह क्लिप सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें यही बच्चा अलग-अलग सांपों के साथ बातचीत करता नजर आता है.

नेटिज़न्स ने जताई कड़ी नाराजगी

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और अभिभावकों की लापरवाही पर सवाल उठाए. कई लोगों ने इस तरह के वीडियो बनाने को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया और इसे बच्चे की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया. एक यूजर ने कमेंट किया, "इतना मत करो कि बच्चों को कोई नुकसान हो, सिर्फ एक लाइक के लिए बच्चे की जान खतरे में डालना सही नहीं है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "कृपया ऐसा मत करो, सांप बच्चे को काट सकता है." इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या बच्चों को इस तरह के खतरनाक जीवों के संपर्क में लाना उचित है.