Champions Trophy 2025

'पापा जल्दी ठीक हो जाओ फिर स्कूल छोड़ने जाना' मौत से लड़ रहे पिता को हौसला देती दिखी बेटी; Video देख नहीं रोक पाएंगे आंसू

Emotional Viral Video: पिता-बेटी का रिश्ता बेहद खास और भावुक होता है. एक वायरल वीडियो में, छोटी बच्ची अपने बीमार पिता से अस्पताल में बातचीत करती नजर आ रही है, जो मौत से लड़ रहे हैं. वह प्यार से अपने पिता से पूछती है, 'क्या मैं जा सकती हूं?' वीडियो ने सभी को भावुक कर दिया है.

Instagram

Daughter Talking With Father: पिता-पुत्री का रिश्ता अनोखा होता है. यह रिश्ता प्यार, देखभाल और स्नेह दर्शाता है. एक बेटी के लिए उसका पिता किसी सुपर हीरो से कम नहीं होता, जबकि एक पिता के लिए उसकी बेटी मां जैसी होती है. इस वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने पिता से बातचीत करती नजर आ रही है, जो अस्पताल में बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उसके पिता मौत से जूझ रहे हैं, लेकिन फिर भी यह छोटी बच्ची उन्हें हिम्मत देती नजर आ रही है.

बाप-बेटी का यह वीडियो देखकर कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाएगा. इस समय यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चे और पिता के बीच एक तरफा बातचीत दिखाई गई है. बेटी बड़े प्यार से कहती है,  'पापा, क्या मैं जा सकती हूं? पापा, क्या मैं जा सकती हूं? पापा, क्या आप कुछ खा सकते हैं?' 

पापा-बेटी का वीडियो वायरल

लेकिन जब वह देखती है कि उसके पिता कुछ भी जवाब नहीं देते हैं तो वह निराश हो जाती है. तभी एक महिला, जो शायद बच्चे की मां है, बच्चे को बताती है और यह सुनकर बच्चा अपने पिता से कहता है, 'पापा, आप जल्दी ठीक हो जाइए फिर स्कूल छोड़ने जाना'. वह क्या कहती है यह आप वीडियो में साफ तौर पर नहीं सुन सकते, लेकिन बच्चा अपने पिता को इस तरह देखकर काफी भावुक नजर आता है. इस वीडियो को देखकर कोई भी रो सकता है. यह वीडियो इस समय वायरल हो रहा है.

'भगवान किसी लड़की...'

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट mustaqeem.ahmed.31149 ने शेयर किया है और कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'लड़की बहुत समझदार है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिना इजाजत के मत जाओ.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भगवान किसी लड़की को ऐसा दिन न देखने दे' . एक शख्स ने कहा, 'मैं इस वीडियो को देखने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाया'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरी एक छोटी बच्ची है जो मेरा बहुत ख्याल रखती है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपके पिता जल्द स्वस्थ हो जाएं'.