किडनैपर से ही हो गया प्यार, गिरफ्तार होने पर आरोपी के भी छलके आंसू, जानें कहां का है मामला

Jaipur News: राजस्थान में एक शख्स को उसकी बुआ की विवाहित बेटी से एकतफा इश्क हो जाता है. अपने इश्क को पाने के लिए वह उसके 11 महीने के बच्चे को ही किडनैप कर लेता है. 14 महीने बाद पुलिस ने आरोपी किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी वाली बात यह है कि बच्चा अब किडनैपर का साथ छोड़ना ही नहीं चाह रहा है.

Social Media
India Daily Live

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. 14 महीने पहले एक नन्हें से बच्चे का अपहरण हो गया था. पुलिस ने अब अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मासूम बच्चे को किडनैपर से इतना लगाव हो गया है कि वह उसी के साथ रहना चाहता है. लेकन कानून के आगे ये संभव नहीं. पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे से अलग होने पर किडनैपर के भी आंसू छलक पड़े. बच्चा अपनी मां के पास रहना ही नहीं चाहता. मासूम को किडनैपर से लगाव हो गया है. 

बच्चा अपनी मां से ज्यादा किडनैपर से प्यार करने लगा है. शायद इसीलिए उसे किडनैपर से लगाव हो गया और वह उसी के साथ रहना चाहता है. जयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से अपहरणर्ता को गिरफ्तार किया. 

किडनैपर बच्चे की मां से एकतफा प्यार करता है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपहरणकर्ता को बच्चे की मां से एकतफा प्यार था. वह बच्चे के जरिए बच्चे की मां को पाना चाहता था. इसलिए उसने 11 महीने की कुक्कू को ही गिरफ्तार कर लिया. किडनैपर बच्चे की मां का चचेरा भाई है. यानी खून का रिश्ता है. किडनैपर का नाम तनुज चाहर बताया जा रहा है. 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार तनुज चाहर यूपी पुलिस का एक सस्पेंडेंड हेड कांस्टेबल है. जयपुर पुलिस की 10 लोगों की टीम ने 10 दिन तक यूपी में कैंप लगाकर तनुज को गिरफ्तार किया. यूपी के अलीगढ़ से पुलिस ने उसका पीछा किया औ गोंडी में जाकर उसे पकड़ लिया. 

बुआ की बेटी से तनुज को हो गया था इश्क

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार किडनैपर तनुज चाहर को उसकी बुआ की बेटी से इश्क हो गया था. कुक्कू की मां ही उसके बुआ की बेटी है. उसने अपने एकतरफा प्यार को पाने के लिए मासूम को ही किडनैप कर लिया. तनुज ने बच्चे को 14 जून 2023 को गिरफ्तार किया था. 

साधु बनकर बच्चे के साथ रहने लगा

पुलिस ने बताया कि बच्चे को किडनैप करने के बाद तनुज ने साधु का हुलिया बना लिया था. वह यूपी के वृंदावन और उसके आस-पास के जिलों में साधु के हुलिए में बच्चे को लेकर फरारी काट रहा था. तकनीकी सहायता की वजह से उसकी लोकेशन को ट्रैस करके पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.