Buffalo Attacked Lion: अक्सर आपने देखा या सुना होगा कि शेर से किसी जानवर पर हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर समय राज शेर का ही हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर ये कथन एकदम सटीक बैठती है कि राज हमेशा शेर का ही नहीं होता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेर एक भैंस पर हमला करते हैं, लेकिन फिर जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस पर अचानक दो शेर हमला कर देते हैं. इसके बाद भैंस दोनों शेर से मुकाबला करती है. इसके बाद भैंस एक शेर को अपने सींगों से दबा देती है. भैंस के इस जज्बे को देखकर दूसरा शेर भाग खड़ा होता है. इसके बाद भैंस वहां से भागकर पास में मौजूद एक तालाब में घुस जाती है.
— عالم الحيوان (@Animal_WorId) June 8, 2023
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Animal_WorId नामक आईडी से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने कर इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.