Lion Grabbed Kids T-Shirt: शेर को जंगल में सबसे बड़े शिकारी के रूप में जाना जाता है. उसके हाथ में जो शिकार आ जाता है, वह बच नहीं पाता. यहां तक कि बाघ और तेंदुए जैसे खूंखार जानवर भी शेरों से डरते हैं. आपने शेर के शिकार के कई वीडियो देखे होंगे. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. इस वीडियो में छोटे बच्चे की मासूमियत साफ दिख रही है.
इस वायरल वीडियो में एक छोटे लड़के को शेर द्वारा पकड़ा हुआ देख सकते हैं. शेर ने बच्चे की टी-शर्ट अपने पंजों में पकड़ ली है. लेकिन बच्चा खुंखार शेर से बिल्कुल भी नहीं डरा कि उसे शेर ने पकड़ लिया है, बल्कि वह इसलिए रो रहा है कि उसकी टी-शर्ट फट जाएगी. वह शेर से विनती करता है, 'मुझे अकेला छोड़ दो, मेरी शर्ट फट जाएगी, मेरी मां मुझे मारेगी'. इस वीडियो को देखकर जरूर आपको हंसी आ जाएगी.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. marathi_news0 नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 400 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) February 13, 2025
एक बच्चा एक बाघ के पिंजरे के पास बैठा होता है तो बाघ उसकी T-Shirt पकड़ लेता है जिसके बाद
बच्चा कहता है कि छोड़ दे, T-Shirt फट जाएगी तो मम्मी डांटेगी 😂😂
दरअसल लोग बातें कर रहे हैं कि
लड़के को बाघ के पकड़ने से डर नहीं है बल्कि… pic.twitter.com/ijZwrarajY
इस मजेदार वीडियो को देखकर नेटिजेंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. बच्चे का मासूम वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मां का खौफ'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'शेर से डर नहीं लगता, मां से लगता है.'