menu-icon
India Daily

Video: ' छोड़! टी-शर्ट फट जाएगी...मम्मी मारेगी' खूंखार शेर के चंगुल में फंसा छोटा बच्चा; फिर भी सताता रहा मां का डर

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा शेर के पंजों में फंसा हुआ है. शेर ने बच्चे की टी-शर्ट पकड़ी है, लेकिन बच्चा डरने की बजाय बस यह चिंता कर रहा है कि उसकी शर्ट न फट जाए, क्योंकि मां उसे मारेंगी. वीडियो देखने पर हंसी जरूर आएगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Lion Grabbed Kids T-Shirt
Courtesy: Twitter

Lion Grabbed Kids T-Shirt: शेर को जंगल में सबसे बड़े शिकारी के रूप में जाना जाता है. उसके हाथ में जो शिकार आ जाता है, वह बच नहीं पाता. यहां तक ​​कि बाघ और तेंदुए जैसे खूंखार जानवर भी शेरों से डरते हैं. आपने शेर के शिकार के कई वीडियो देखे होंगे. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. इस वीडियो में छोटे बच्चे की मासूमियत साफ दिख रही है. 

इस वायरल वीडियो में एक छोटे लड़के को शेर द्वारा पकड़ा हुआ देख सकते हैं. शेर ने बच्चे की टी-शर्ट अपने पंजों में पकड़ ली है. लेकिन बच्चा खुंखार शेर से बिल्कुल भी नहीं डरा कि उसे शेर ने पकड़ लिया है, बल्कि वह इसलिए रो रहा है कि उसकी टी-शर्ट फट जाएगी. वह  शेर से विनती करता है, 'मुझे अकेला छोड़ दो, मेरी शर्ट फट जाएगी,  मेरी मां मुझे मारेगी'. इस वीडियो को देखकर जरूर आपको हंसी आ जाएगी. 

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. marathi_news0 नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 400 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

'मां का खौफ'

इस मजेदार वीडियो को देखकर नेटिजेंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. बच्चे का मासूम वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मां का खौफ'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'शेर से डर नहीं लगता, मां से लगता है.'