menu-icon
India Daily

नन्हे शावक ने सोते हुए माता-पिता को चौंकाया, फिर की ये नटखट हरकत, वीडियो देख आपका दिन बन जाएगा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर का नटखट शावक अपने सो रहे माता-पिता को चौंकाता नजर आ रहा है. इस मनमोहक दृश्य ने लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया है और दर्शकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
lion cub
Courtesy: x

lion cub scares sleeping parents: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर का नटखट शावक अपने सो रहे माता-पिता को चौंकाता नजर आ रहा है. इस मनमोहक दृश्य ने लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया है और दर्शकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया है.

X (ट्विटर) पर Nature is Amazing अकाउंट द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में शेर का बच्चा बड़ी चालाकी से अपने माता-पिता के पास जाता है और अचानक छलांग लगाकर उन्हें डरा देता है. इस मजेदार हरकत ने वाइल्डलाइफ प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.

शावक की शरारत से मचा धमाल

वीडियो में दिखाया गया है कि शेर का शावक धीरे-धीरे अपने आराम कर रहे माता-पिता के पास पहुंचता है, जो उसकी इस चालाकी से पूरी तरह अनजान रहते हैं. जैसे ही वह उनके पास पहुंचता है, अचानक उछलकर उन्हें हल्का सा धक्का देता है. यह नजारा बेहद मजेदार और दिलचस्प है, जो जंगल के मासूम और चंचल जीवन का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है.

यह वीडियो "शेर का बच्चा माता-पिता को डराता है" शीर्षक के साथ शेयर किया गया था और इसे अब तक 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स इस प्यारे शावक की मासूमियत और नटखट अंदाज पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यूजर्स ने दी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर हज़ारों लोगों ने अपनी राय रखी और शावक की मासूमियत की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "यह शावक अपनी शर्तों पर जी रहा है और मुझे यह बहुत पसंद आया! इतना नटखट और प्यारा!" वहीं, एक अन्य ने कहा, "माता-पिता निश्चित रूप से चौंक गए होंगे - बहुत ही मनमोहक दृश्य!"  कुछ लोगों ने इस वीडियो को वाइल्डलाइफ का एक बेहतरीन उदाहरण बताया. एक दर्शक ने लिखा, "प्राकृतिक जीवन में ऐसे पल देखना वाकई अद्भुत है, जानवर हमें कितना आनंद देते हैं, यह इसका प्रमाण है!"

शावक की मासूमियत ने जीता दिल

इस वीडियो ने न सिर्फ हंसी की फुहारें छोड़ीं, बल्कि दर्शकों का दिल भी छू लिया। कई यूजर्स ने इस शावक के छोटे-छोटे पंजों और चंचल स्वभाव की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, "कोई भी इस शावक के मासूम पंजों और शरारती अंदाज से बच नहीं सकता! मैं इसका फैन बन गया हूं!"
दूसरे यूजर ने कहा, "यह अब तक की सबसे क्यूट चीज़ है जो मैंने पूरे दिन में देखी है यह शुद्ध आनंद है!"