टी20 वर्ल्ड कप का दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. मैदान से लेकर घर-घर तक क्रिकेट की बातें हो रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर लड़की ने अपने भाई की फनी स्टोरी शेयर की है. उसका भाई भारत-इंग्लैंड सेमीफानल मैच के दिन मेट्रोमोनियल साइट पर लड़की ढूंढ रहा था. एक लड़की के पिता के जवाब ने उसे हैरान कर दिया.
दरअसल, राहुल नाम का लड़का शादी डॉट कॉम पर लड़की के पिता से चैट रहा था. उसने लिखा हैलो मैं राहुल हूं, बैंगलोर से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं मैंने Shaadi.com पर आपकी बेटी की प्रोफ़ाइल देखी. वर्तमान में 70 LPA CTC पर है, और मुझे लगता है कि हम बात आगे बढ़ा सकते हैं.
लड़की के पिता ने इसके जवाब में लिखा, धन्यवाद! मैं प्रियंका का पिता हूं. चलो मैच के बाद बात करते हैं. पिता ने टका से जवाब दिया. ऐसा लग रहा था कि संभावित दूल्हे का प्रभावशाली वेतन पैकेज भी उसे भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के साथ मैच देखने से विचलित करने के लिए पर्याप्त नहीं था.
My cousin was looking for rishta on https://t.co/BMuHYGCkZu during the match and this happened 😂 pic.twitter.com/l7IwmXUKDO
— Naina (@Naina_2728) June 28, 2024
अब इसपर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनमें से एक ने कहा कि स्वीकृति या अस्वीकृति मैच के परिणाम पर निर्भर करेगी. एक अन्य ने लिखा, क्रिकेट > 70L वाला दामाद. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, बेटी का ब्याह तो कल भी हो जाएगा, सेमीफाइनल तो आज ही होगा.
बता दें कि 27 जून को टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला गया. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया. रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली. उनकी पारी के बदौलत टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंची. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अब 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.