menu-icon
India Daily

'प्रेग्नेंसी में छोड़ा, मुझे बनाया बीमार' बेवफा पति ने बर्बाद की इस लड़की की जिंदगी!

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ महीने पहले मुझे लगा कि मेरे पति में कुछ बदलाव आ रहा है. हालांकि मैं ठीक से नहीं बता सकती थी कि कुछ गड़बड़ है. वह मुझसे दूर रहने लगा था, चिड़चिड़ा और शांत हो गया था.  फिर वह घर से बाहर निकलने के बहाने ढूंढने लगा और देर तक बाहर ही रहता.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News
Courtesy: Social Media

एक पति ने अपनी पत्नी के साथ बेवफाई की. इससे वो इतनी टूट गई कि बीमार हो गई. जब उसके पति ने उसे धोखा दिया उस समय वो प्रेगनेंट थी. महिला ने बताया कि जब मुझे पता चला कि मेरे पति ने मुझे धोखा दिया है, मेरे लिए काफी पीड़ादायक था. अब पता चला है कि उसने मुझे यौन संचारित रोग भी दे दिया है.

महिला ने बताया कि उसमें इतनी भी शालीनता नहीं थी कि वह यह बात स्वीकार कर सके. उसने मुझसे महीनों तक झूठ बोला, और अब मुझे यकीन नहीं है कि मैं उस पर फिर कभी भरोसा कर पाऊंगी. मैं 38 साल की हूं वह 42 साल का है और हमारी शादी को दस साल हो गए हैं. हमारी दो छोटी बेटियां हैं और मैं अपनी तीसरी बेटी के साथ सात महीने की गर्भवती हूं. 

मेरे पति में एकाएक आने लगे बदलाव

कुछ महीने पहले मुझे लगा कि उसमें कुछ बदलाव आ रहा है. हालांकि मैं ठीक से नहीं बता सकती थी कि कुछ गड़बड़ है. वह मुझसे दूर रहने लगा था, चिड़चिड़ा और शांत हो गया था.  फिर वह घर से बाहर निकलने के बहाने ढूंढने लगा और देर तक बाहर ही रहता. मैंने इस बात को अपने दिमाग से निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन मुझे अंदर से पता था कि वह मुझे धोखा दे रहा है.

जब मैंने उससे सीधे तौर पर पूछा तो उसने इससे इनकार कर दिया और कहा कि मैं पूरी तरह से हास्यास्पद हूं कि वह मेरे साथ ऐसा कभी नहीं कर सकता. मैंने इसे जाने देने का निर्णय लिया, लेकिन जब हर बार शौचालय जाते समय मुझे जलन महसूस होने लगी, तो मुझे पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है.

उसने मुझे धोखा दिया

महिला ने आगे बताया कि फिर मेरा क्लैमाइडिया परीक्षण पॉजिटिव आया. महिला ने जोर देकर कहा कि उन्होंने मुझे इस डर से नहीं बताया था कि मैं चली जाऊंगी और बच्चों को उनसे दूर ले जाऊंगी. उसकी मां ने उसके पिता को छोड़ दिया था, इसलिए मुझे पता है कि वह इस बात को लेकर संवेदनशील है. लेकिन अगर ऐसा है, तो उन्होंने हमें इस स्थिति में क्यों डाला? मुझे बहुत धोखा महसूस हो रहा है.

पति ने न केवल धोखा दिया, बल्कि महिला के  स्वास्थ्य को भी खतरे में डाला जब वह गर्भवती थीं. महिला का कहना है कि मैं लकी हूं कि मेरे में क्लैमाइडिया के लक्षण थे, इसलिए मैं सच्चाई जान पाई और सही समय पर इलाज करा पाई.