Kulhad Pizza Couple: पंजाब के जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल बीते कई दिनों से चर्चा में है. कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर यूनिक कुल्हड़ पिज्जा बनाकर बेचने के बाद चर्चे में आए थे लेकिन अब इस कपल की चर्चा एक वीडियो के कारण हो रहा है और अब मामला पुलिस तक जा पहुंचा है.
दरअसल, इस कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो दोनों के प्राइवेट क्षण का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कपल को ट्रोल किया जाने लगा जिसके बाद कपल की ओर एक एक वीडियो जारी किया जाता है जिसमें दोनों का दर्द देखने को मिला.
Requesting everyone out there not to share the leaked videos or any memes of this kulhad pizza couple. They have become parents 4 days ago and are in a really bad state. What happened with them is unfortunate. Please show some empathy & don’t aggravate their trauma 🙏🏻 pic.twitter.com/BRADz7pYeb
— ruchi kokcha (@ruchikokcha) September 22, 2023
ये भी पढ़ें: Viral Video: बाप के सामने बेटे ने बनाया पैग, फिर अचानक कैमरे पर शुरू हो गई कुटाई
वायरल वीडियो को लेकर सहज अरोड़ा की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने वायरल वीडियो को फेक बताया है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो AI के द्वारा जनरेट किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर सहज अरोड़ा की ओर से जालंधर में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस को दी गई शिकायत में सहज अरोड़ा ने एक महिला और ब्लॉगर पर गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस की ओर से आरोपी महिला को पूछताछ के लिए भी उठाया गया है. सहज अरोड़ा ने यह आरोप लगाया है कि महिला एक ब्लॉगर की मदद से उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी.
ये भी पढ़ें: इस शख्स ने अपने टैलेंट से सभी को कर दिया हैरान... बड़े ही आसानी से किए ईंट के टुकड़े, देखें वायरल वीडियो