menu-icon
India Daily

मंगेतर को छोड़कर, दुल्हन ने महिला से रचाई शादी, कभी नहीं देखी होगी ऐसी लव स्टोरी!

Woman Dumps Boyfriend: फ्लोरिडा की 29 वर्षीय केइला डूडी ने हाल ही में अपने असाधारण प्रेम कहानी का खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने अपने मंगेतर (fiance)हैरी को छोड़कर अपनी मेड ऑफ ऑनर एरिका से शादी कर ली. आइए इस लेख में जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Woman Marries Maid Of Honor
Courtesy: Instagram

Woman Marries Maid Of Honor: फ्लोरिडा की 29 वर्षीय केइला डूडी ने हाल ही में अपने असाधारण प्रेम कहानी का खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने अपने मंगेतर (fiance)हैरी को छोड़कर अपनी मेड ऑफ ऑनर एरिका से शादी कर ली. न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, केइला पहले से ही हैरी के साथ सगाई कर चुकी थी, लेकिन वह अपने दिल में एक असंतोष महसूस कर रही थी. आइए इस लेख में जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट एक रिपोर्ट के मुताबिक, कायला और हैरी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. इसके बाद दोनों ने सगाई करने का फैसला लिया. लेकिन रिश्ता आगे बढ़ता उससे पहले दोनों की जिंदगी में कायला की एंट्री हो गई. कायला ने अपनी मेड ऑफ ऑनर को जीवनसाथी बना लिया. कायला   का कहना है कि वह हैरी के साथ खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही थी. लेकिन जब जिंदगी में मेरे एक क्लाइंट की पत्नी एरिका की एंट्री हुई तब से सब कुछ अच्छा लगने लगा. 

दोस्ती का रिश्ता

कायल ने एरिका के साथ रिश्ते को लेकर कहा, ' मैं हैरी के साथ कम्फर्टेबल थी लेकिन मैं यह भी जानती थी कि उसे बहुत ज्यादा प्यार नहीं करती हूं. जब दिसंबर 2021 मेरे एक क्लाइंट से मुलाकात हुई थी. एरिका उसी क्लाइंट की पत्नी थी.' कायला आगे कहती हैं, 'एरिका से मेरी मुलाकात नवंबर 2022 में हुई थी और कुछ महीनों में हम दोस्त बन गए. इसके बाद कायला, हैरी और एरिका एक साथ घूमने लगे थे. 2023 में हैरी ने कायला को शादी के लिए प्रपोज किया. इस दौरान कायला ने एरिका से मेड ऑफ ऑनर बनने के लिए कहा.

'मुझे कोई पछतावा नहीं'

इसके बाद एरिका ने कायला को बताया कि वह अपने पति से divorce लेना चाहती हैं क्योंकि वह समलैंगिक है. एरिका ने यह भी कबूल किया कि उसने महिला को किस भी किया है. यह सुनने के बाद कायला का सिर घूम गया क्योंकि कायला को भी एरिका के लिए फीलिंग्स थी. अंत में दोनों ने एक-दूसरे को फीलिंग्स के बारे में बताया जिसके बाद कायला ने हैरी से सगाई तोड़ दी. 6 महीने तक कायला और एरिका रोमांटिक रिलेशन में थे. अप्रैल में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली. शादी को लेकर कायला ने कहा, ' मुझे कोई पछतावा नहीं है. हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं'.