Fact Check : 5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह और उनकी मां मंजू सिंह को कीर्ति चक्र पुरस्कार प्रदान किया गया था उसके बाद से अंशुमान सिंह का परिवार इन दोनों खूब चर्चा में है. शहीद के माता पिता का आरोप है कि बहू ने उनसे बेटे को मिला सम्मान छूने तक नहीं दिया उसे अपने पास रख लिया है. साथ ही स्मृति उनके बेटे की तमाम निशानियां अपने साथ लेकर मायके चली गई. अब इस आरोप प्रत्यारोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि इस रील वाले वीडियो में शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति सिंह है.
इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर कई सारे यूजर्स शेयर कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा. 'एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखेरती शहीद की पत्नी'. वहीं एक यूजर ने कहा ये तो बहुत ही गलत बात है... कुल मिलाकर यूजर्स महिला पर सवाल उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. हालांकि इस बीच एक इंस्टा यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद पोस्ट पर कमेंट में टैग करते हुए बताया कि ये शहीद की पत्नी स्मृति नहीं बल्कि रेशमा सेबेस्टियन नामक मॉडल है.
वहीं अब फैक्ट चेक में भी पाया गया कि वायरल रील में शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति नहीं बल्कि रेशमा सेबेस्टियन हैं. उन्होंने 24 अप्रैल को 2024 को अपने इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया था.
पीटीआई फैक्ट चेक: इंस्टाग्राम यूजर रेशमा सेबेस्टियन का वीडियो शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह के नाम पर फर्जी दावे के साथ किया जा रहा है शेयर
पढ़ें : https://t.co/MmzgM1Kqs4
Follow #PTIFactCheck on WhatsApp Channel https://t.co/yFNHsOCaQU pic.twitter.com/Pm98q2zQIM
— PTI Fact Check (@ptifactcheck) July 15, 2024
इसके अलावा 14 जुलाई को रेशमा ने भी इस मामले पर अपनी स्पष्टीकरण जारी की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा 'ये कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी नहीं हैं. रेशमा ने लोगों से गुजारिश की है कि वो झूठी जानकारियां शेयर न करें और नफरत भरें कमेंट करने से बचें'.