menu-icon
India Daily

इंस्टा रील बनाती हैं शहीद अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह? जानिए सच्चाई

Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि इस रील वाले वीडियो में शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति सिंह है. फैक्ट चेक में भी पाया गया है कि वायरल रील में अंशुमान की वाइफ स्मृति नहीं बल्कि रेशमा सेबेस्टियन हैं. रेशमा ने 24 अप्रैल को 2024 को अपने इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Smriti Singh and Reshma Sebastian
Courtesy: Social Media

Fact Check : 5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह और उनकी मां मंजू सिंह को कीर्ति चक्र पुरस्कार प्रदान किया गया था उसके बाद से अंशुमान सिंह का परिवार इन दोनों खूब चर्चा में है. शहीद के माता पिता का आरोप है कि बहू ने उनसे बेटे को मिला सम्मान छूने तक नहीं दिया उसे अपने पास रख लिया है. साथ ही स्मृति उनके बेटे की तमाम निशानियां अपने साथ लेकर मायके चली गई. अब इस आरोप प्रत्यारोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि इस रील वाले वीडियो में शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति सिंह है.

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कुछ भी वायरल हो जाता है और फिर लोग पूरी सत्यता को जाने बगैर उसे खूब साझा करते हैं. जिससे उस व्यक्ति के लिए एक नैरेटिव सेट हो जाती है. ऐसा ही शहीद हुए कैप्टन अंशुमान की पत्नी स्मृति को उस वीडियो में किया जा रहा है. वायरल हुए इस वीडियो रील्स में एक महिला क्रीम कलर की साड़ी पहने अपना पल्लू हवा में उड़ाते हुए दिख रही हैं और बैकग्राउंड में कोई गाना लगा हुआ है. इस सफेद साड़ी वाली लड़की को स्मृति सिंह बताते हुए वायरल वीडियो को शेयर किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तमाम लोग स्मृति की आलोचना कर रहे हैं.

इंस्टा रील बनाती हैं शहीद अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति?

इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर कई सारे यूजर्स शेयर कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा. 'एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखेरती शहीद की पत्नी'. वहीं एक यूजर ने कहा ये तो बहुत ही गलत बात है... कुल मिलाकर यूजर्स महिला पर सवाल उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. हालांकि इस बीच एक इंस्टा यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद पोस्ट पर कमेंट में टैग करते हुए बताया कि ये शहीद की पत्नी स्मृति नहीं बल्कि रेशमा सेबेस्टियन नामक मॉडल है.

वायरल वीडियो की सच्चाई

वहीं अब फैक्ट चेक में भी पाया गया कि वायरल रील में शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति नहीं बल्कि रेशमा सेबेस्टियन हैं. उन्होंने 24 अप्रैल को 2024 को अपने इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया था.

रेशमा सेबेस्टियन ने तोड़ी चुप्पी

इसके अलावा 14 जुलाई को रेशमा ने भी इस मामले पर अपनी स्पष्टीकरण जारी की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा 'ये कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी नहीं हैं. रेशमा ने लोगों से गुजारिश की है कि वो झूठी जानकारियां शेयर न करें और नफरत भरें कमेंट करने से बचें'.