menu-icon
India Daily

क्या है Ghibli 'बला' जो आपकी फोटो का काम कर रही है तमाम, कैसे ChatGPT का यूज करके फ्री में बनाएं घिबली इमेज?

रेडिट यूजर ने बताया, मुफ्त 'घिबली' वीडियो बनाने के लिए ChatGPT से फोटो बनाएं और जोड़कर वीडियो बनाएं. सोरा से अच्छी वीडियो बनती हैं, पर वो सिर्फ पैसे देने वालों के लिए हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
generate ghibli image
Courtesy: social media

Generate Ghibli Image: जापानी स्टूडियो 'घिबली' के स्टाइल वाली तस्वीरें आजकल इंटरनेट पर छाई हुई हैं. पेस्टल और हल्के रंग, और एकदम बारीक डिटेलिंग, यही है 'घिबली' आर्ट का जादू. और अब, ChatGPT ने भी फ्री यूजर्स के लिए ये कमाल का फीचर शुरू कर दिया है.

26 मार्च को, ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने ऐलान किया, '4o इमेज जेनरेशन आ गया है! ये आज से ही ChatGPT और Sora में Plus, Pro, Team और फ्री यूजर्स के लिए शुरू हो रहा है.' यह खबर सुनते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया. लोग अपनी असली फोटो को 'घिबली' स्टाइल में बदलने लगे. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने X पर लिखा, 'लोगों को ChatGPT में इमेज जेनरेशन इतना पसंद आ रहा है कि हमारे GPU पिघल रहे हैं. हम थोड़ी देर के लिए रेट लिमिट लगा रहे हैं, ताकि इसे और बेहतर बना सकें. फ्री यूजर्स को भी जल्द ही हर दिन 3 इमेज जनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा.'

फ्री में 'घिबली' स्टाइल इमेज कैसे बनाएं?

अगर आप फ्री यूजर हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें

- ChatGPT वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन करें.
- प्रॉम्प्ट बॉक्स के नीचे '+' साइन पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड करें.
- टेक्स्ट में 'घिबलीफाई दिस' या 'टर्न दिस इमेज इन स्टूडियो घिबली थीम' लिखें.
- आपको आपकी 'घिबली' स्टाइल इमेज मिल जाएगी. उसे अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर लें.

मियाजाकी के फैंस ने इसे 'प्लेजियरिज्म' कहा है

हालांकि, लोगों को ये फीचर बहुत पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ लोग इसे चोरी बता रहे हैं. मियाजाकी के फैंस ने इसे 'प्लेजियरिज्म' कहा है. एक यूजर ने मियाजाकी का पुराना इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'जब ये बकवास ट्रेंड कर रहा है, तो हमें देखना चाहिए कि स्टूडियो घिबली के फाउंडर हयाओ मियाजाकी ने मशीन से बने आर्ट के बारे में क्या कहा था.'

उस वीडियो में मियाजाकी कहते हैं, 'मुझे इससे नफरत है. अगर आप डरावनी चीजें बनाना चाहते हैं, तो बना सकते हैं. मैं अपनी कला में इस तकनीक का इस्तेमाल कभी नहीं करूंगा. मुझे लगता है कि ये जीवन का अपमान है.' मतलब, कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे आर्ट की चोरी. अब देखना ये है कि ये ट्रेंड आगे क्या मोड़ लेता है.