नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया में कौन सी चीज ट्रेंड कर जाए इसका किसी को अंदाजा नहीं है. आए दिन कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचाती ही रहती हैं. कुछ तस्वीरें या वीडियो आपको हंसा देती हैं तो कुछ को देख आप अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं वहीं कुछ ऐसी चीजे भी वायरल हो जाती हैं जिसे देखकर हम चौंक जाते हैं.
वैसे तो सोशल मीडिया में कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर हैं जिनके वीडियो को लोग पसंद करते है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. अब ऐसे में अगर हम किली पॉल की बात करें तो वह अक्सर अपने वीडियो से लोगों को अपना बना लेते है. अब उनका एक वीडियो काफी धूम मचा रहा है.
किली पॉल ने किया डांस
दरअसल, किली पॉल जो कि कंटेंट क्रिएटर है उन्होंने एक से बढ़कर एक वीडियो बनाया है अब उन्होंने सनी देओल के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' में वीडियो बनाया है. इस गाने में वह खुशी से थिरकते दिख रहे हैं और उनका यह वीडियो सबको काफी पसंद भी आ रहा है. गाने में उनकी बहन भी उनके साथ नजर आ रही है. दोनों भाई-बहन ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दे रहे है और दोनों ही काफी प्यारे भी दिख रहे है.
किली ने लिखा कैप्शन
इस वीडियो को शेयर कर किली ने लिखा सनी देओल जैसे 90 के दशक के बॉलीवुड सितारों ने वास्तव में मेरे बचपन को यादगार बना दिया, बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखीं और मेरा सपना एक अभिनेता बनने का था और अब मैं यहां हूं और मैं अपने सपने तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा हूं और मैं बॉलीवुड सामग्री का हिस्सा बनकर खुश हूं क्रिएटर एक दिन सपने सच होंगे..इस पुराने गाने का आनंद लें.