menu-icon
India Daily

जब बीच सड़क पर किडनैपर्स से भिड़ गया शख्स, युवक की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो किडनैपर्स एक स्कूल की लड़की को अगवा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक अंजान व्यक्ति मौके पर पहुंचकर लड़की को बचा लेता है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
SCHOOL GIRL
Courtesy: X

Viral video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की बहादुरी ने लोगों के दिलों को छू लिया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो किडनैपर्स एक स्कूल की लड़की को अगवा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक अंजान व्यक्ति मौके पर पहुंचकर लड़की को बचा लेता है.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो बदमाश एक स्कूली लड़की को पकड़कर जबरन ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान एक युवक तेजी से दौड़कर आता है और लड़की को छुड़ाने में सफल होता है। हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कब और कहां हुई.

सोशल मीडिया पर बहादुरी की तारीफ

इस साहसी कदम के बाद, वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. अब तक इसे 2.25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस युवक की दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों पर हमें गर्व है जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं." वहीं, कई अन्य यूजर्स ने इस बहादुर व्यक्ति को हीरो करार दिया है.

वीडियो की सत्यता की जांच बाकी

हालांकि, अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि वीडियो कब और कहां का है। संबंधित अधिकारियों से भी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर तेजी से शेयर हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.