menu-icon
India Daily

'काला चश्मा' पर टीचर ने किया धांसू डांस, स्टेप मूव्स देखकर सभी स्टूडेंट्स रह गए दंग!

Teacher Dancing Video: इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर टीचर्स और स्टूडेंट्स ग्रुप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में इनके ग्रुप से कमाल का डांस कर रही होती हैं जिसे देखकर सभी स्टूडेंट्स दंग रह जाते हैं. एक टीचर काला चश्मा गाने पर कमाल का डांस कर रहीं होती हैं. यह वायरल वीडियो  केरल के STC कॉलेज का है. इंटरनेट यूजर्स टीचर का डांस खूब पसंद आ रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Teacher Dancing Video:
Courtesy: Social Media

Teacher Dances On Kala Chashma: टीचर्स और स्टूडेंट का रिश्ता बहुत प्यारा और अनोखा होता है. मां-बाप के बाद अगर कोई जीवन के बारे में सिखाता है तो वह और कोई बल्कि टीचर्स होते हैं. सोशल मीडिया पर स्कूल से जुड़े टीचर्स और स्टूडेंट के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. वीडियो में टीचर्स और स्टूडेंट खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे होते हैं. इसके अलावा स्कूल के फंक्शन में टीचर द्वारा किया गया डांस भी इंटरनेट पर यूजर्स को पसंद आता है. 

एक बार फिर सोशल मीडिया पर टीचर्स का डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए नजर आ रही हैं. यह वीडियो केरल के STC कॉलेज का है जहां फंक्शन में स्टूडेंट और टीचर्स की टोली काला चश्मा गाने पर कमाल का डांस कर रही होती हैं. 

'काला चश्मा' पर किया जबरदस्त डांस

टीचर और स्टूडेंट का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर @thejjjjj_ नाम के अकाउंट से शेयर किया है. पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, "हमें कुछ सबसे कूल टीचर मिले हैं". वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर स्टूडेंट्स और टीचर का ग्रुप शानदार तरीके से 'काला चश्मा' के गाने कमाल का नाच रहे होते हैं. तभी अचानक से एक महिला टीचर ग्रुप में से स्टेज पर आगे आती हैं और ऐसे डांस मूव्स करती हैं जिसे देखकर सभी स्टूडेंट्स और बाकी टीचर दंग रह जाते हैं.

यूजर्स ने की तारीफ

टीचर का डांस सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. सभी यूजर्स टीचर के इस जबरदस्त डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,"टीचर नहीं, प्रोफेशनल डांसर हैं". दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "प्रोफेसर्स को मजे करने का हक है इससे प्रोफेसर और छात्रों के बीच अच्छा संबंध बनता है". एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "टीचर ने गर्दा उड़ा दिया, स्टूडेंट देखते रह गए."