Viral Video: केरल के कासरगोड में एक अनोखी घटना ने सबको हैरान कर दिया. गुरुवार सुबह को केरल लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद 300 से अधिक लोग दंग रह गए. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले एक चील ने झपट्टा मारकर अभ्यर्थी का हॉल टिकट छीन लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभ्यर्थी रिवीजन के लिए परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचा था. उसने अपना हॉल टिकट पास में रखा हुआ था. तभी अचानक एक चील नीचे आई और अपनी चोंच से हॉल टिकट उठा ले गई. पक्षी ने इसे पैरिश हॉल की ऊंची खिड़की पर ले जाकर रख दिया, जो कर किसी की पहुंच से बाहर था. यह नजारा देखकर वहां मौजूद अन्य अभ्यर्थी भी स्तब्ध रह गए.
केरल के कासरगोड में एक अनोखी घटना ने सबको हैरान कर दिया. गुरुवार सुबह को केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद 300 से अधिक लोग दंग रह गए. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले एक चील ने झपट्टा मारकर अभ्यर्थी का हॉल टिकट छीन लिया. pic.twitter.com/WcuKPzL45m
— GARIMA SINGH (@azad_garima) April 10, 2025
टिकट वापस पाने की जद्दोजहद
हॉल टिकट वापस लेने के लिए कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने या लाठी इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. लेकिन अभ्यर्थी ने ऐसा करने से मना कर दिया. उसे डर था कि चील कहीं एडमिट कार्ड लेकर उड़ न जाए. जैसे-जैसे परीक्षा शुरू होने का समय नजदीक आया, परिसर में तनाव बढ़ता गया. हर कोई यह सोचकर परेशान था कि अभ्यर्थी कहीं परीक्षा देने से न रह जाए.
आखिरी मौके पर मिली राहत
जब सब निराश हो चुके थे, तभी चील ने अचानक हॉल टिकट नीचे गिरा दिया. अभ्यर्थी ने तेजी से इसे उठाया और आखिरी क्षणों में परीक्षा हॉल में दाखिल हो सका. अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि बिना हॉल टिकट के किसी को भी परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जाती, चाहे परिस्थिति कुछ भी हो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे लेकर हैरानी से लेकर हंसी तक की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह घटना अब चर्चा का विषय बन चुकी है.