Weather IMD

Video: हेलिकॉप्टर देखते ही शख्स का चला खुराफाती दिमाग, टेक-ऑफ होती है की ऐसी हरकत जिसे देख चौंक गए सभी लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स हेलिकॉप्टर लटके हुए दिखाई दे रहा है. बता दें, यह वीडियो किसी फिल्म का नहीं है बल्कि रियल लाइफ का है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Imran Khan claims
Instagram

Kenya Helicopter Viral Video: बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में आपने अक्सर हेलिकॉप्टर से लटकने का सीन देखा होगा. ये सीन देखने जितना मजेदार होता है उतना ही जोखिम भरा होता है. फिल्म में ये सीन सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर किए जाते हैं तो इतना डर नहीं लगता है. लेकिन गह स्टंट आम इंसान करने की सोच भी नहीं सकता है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स हेलिकॉप्टर लटके हुए दिखाई दे रहा है. बता दें, यह वीडियो किसी फिल्म का नहीं है बल्कि रियल लाइफ का है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

हेलीकॉप्टर से लटक गया शख्स 

यह वीडियो केन्या के रापोगी गांव का है जहां एक शादी समारोह में हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करने आया तो स्टीफन ओधियाम्बो ऊमा नाम का शख्स उसपर लटक गया. कहा जा रहा है कि स्टीफन ओधियाम्बो ऊमा ने हेलीकॉप्टर में बैठे लोगों से पैसे और लिफ्ट मांगी  थी. जब उन्होंने मना कर दिया तो ऊमा ने यह खतरनाक कदम उठाया. जब पायलट ने लटके हुए शख्स को देखा तो उसने  इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. 

'लोगों ने किया रिएक्ट'

मीडिया से बातचीत करते हुए ऊमा ने कहा कि यह मेरे लिए ऐतिहासिक पल था. आमतौर पर गधों से सफर करता हूं. उन्होंने कहा कि अगर हेलीकॉप्टर नहीं उतरता तो पूरे 65 मिनट की उड़ान नैरोबी तक पूरा कर लेता. वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मुझे भी अपने गोल्स के लिए इतनी ही जिद चाहिए.' दूसरे यूजर ने कहा, 'टॉम क्रूजर के सच्चे फैन लगता है.' 
 

India Daily