Woman Dances On Top Of Tree: इंटरनेट पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी तरह, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कश्मीरी महिला 2012 की फिल्म इश्कजादे के हिट बॉलीवुड गाने 'झल्ला वाला' पर पेड़ के ऊपर नाचती हुई दिखाई दे रही है. उषा नागवंशी नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है, जिसका यूजरनेम 'ushanagvanshi31' है.
वीडियो में उषा नागवंशी को पेड़ पर खड़े होकर बेफिक्र डांस करते हुए देखा जा सकता है. महिला को बिना डरे पेड़ की ऊंचाई पर डांस करते हुए हर कोई हैरान है. पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो पर 12.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला जबरदस्त ठुमके लगा रही है. इस क्लिप पर दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. जहां कई यूजर्स ने महिला की साहस की तारीफ की है और वहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए द्वारा उठाए गए जोखिमों पर चिंता व्यक्त की.
एक यूजर ने लिखा, 'अब अगला एफिल टॉवर पर'. दूसरे यूजर ने कहा, 'मौत भी दीदी से डरती है'. तीसरे व्यक्ति ने कहा, 'दीदी उस कोर पर काम कर रही हैं. बैलेंस अच्छा बनाया है.' एक व्यक्ति ने कहा, 'बहन नीचे आजा वरना किसी और को लेकर भाग जाएगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'भाई सिर्फ एक दिल की धड़कन दूर है.'