Viral Video: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पुलिस अधिकारी का शराब के नशे में धुत होकर पब्लिक प्लेस पर हंगामा कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह शर्मनाक घटना एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जहां एक दारोगा खुलेआम नशे में चूर होकर अपनी वर्दी की मर्यादा तार-तार कर रहा था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा सड़क किनारे एक पब्लिक प्लेस पर बैठा हुआ था और शराब के नशे में गलत हरकतें कर रहा है. हद तो तब हो गई जब उसने वहां मौजूद एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. आसपास मौजूद लोग यह नजारा देखकर काफी हैरान हुए और इस वाक्ये को कैमरा में कैद कर लिया.
यूपी के कासगंज में खाकी को शर्मशार करने वाली घटना, शराबी दारोगा का वीडियो हुआ वायरल !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 19, 2025
एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर चल रहा ड्रामा, शराब के नशे में धुत दारोगा वर्दी की मर्यादा को कर रहा तार-तार !!
पब्लिक प्लेस पर बैठकर महिला के साथ कर रहा अश्लील हरकतें, ''दारोगा ने अपनी… pic.twitter.com/Xr3DO0KV5p
अश्लील हरकतें करने के साथ-साथ इस पुलिस अधिकारी ने अपनी टोपी उतारकर फेंक दी और जोर-जोर से चिल्लाने लगा, "फर्जी हूं!" यह बयान उसके नशे की हालत को दिखा रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और वे आरोपी दारोगा पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि कासगंज पुलिस इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है और दोषी दारोगा को क्या सजा मिलती है.