देश के इस जिले में गधी खरीदने की मची होड़, लाखों रुपये खर्च कर रहे खऱीदारी, जानें क्यों?

Karnataka Viral News: देश के एक जिले में इन दिनों लोगों के बीच गधे खरीदने की होड़ मची हुई है. गधों की खरीदारी के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने की तैयार हैं और लाखों रुपये खर्च भी कर रहे हैं. आइए, जानते हैं कि आखिर लोग गधों की खरीदारी पर इतने रुपये खर्च क्यों कर रहे हैं और आखिरकार मामला कहां का है?

pinterest
India Daily Live

Karnataka Viral News: कर्नाटक के विजयनगरम जिले में गधों की खरीदारी तेजी से हो रही है. गधी के दूध के फायदे को देखते हुए किसानों ने गधी खरीदने का फैसला किया है. उन्होंने खरीदने की पेशकश की है क्योंकि उन्हें प्रति माह 60 से 70 हजार का लाभ मिल सकता है. जैनी मिल्क नाम की कंपनी तीन गधों और तीन बच्चों को 3 लाख रुपये में बेच रही है.

विजयनगरम जिले में गधा खरीदने की होड़ मची हुई है और लोग लाखों रुपये देकर गधों को खरीद रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अगर बच्चे गधी का दूध पिएंगे तो वे होशियार हो जाएंगे. इस प्रकार, गधी के दूध के लाभों को देखते हुए, किसानों ने गधों को खरीदना कम कर दिया है. किसान गधी खरीदने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्हें प्रति माह 60,000 से 70,000 का मुनाफा हो सकता है.

3 लाख में 3 गधी और तीन गधी के बच्चे

यदि आप 3 लाख का भुगतान करते हैं तो जैनी मिल्क नाम की कंपनी आपको तीन गधे और तीन गधी के बच्चे देगी. जननी मिल्क कंपनी का राज्य में एकमात्र कार्यालय होसपेट में है. मुख्यालय आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में है. यह कंपनी 500 रु. बांड पर एग्रीमेंट करने के बाद 3 लाख में तीन गधे और 3 युवा गधे दिए जाते हैं.

गधी के दूध की भारी मांग है. एक गधी प्रतिदिन दो लीटर दूध देती है. एक लीटर गधी के दूध की कीमत 2736 रुपये है. किसानों ने बताया कि उन्हें प्रति माह 60-70 हजार रुपये का मुनाफा हो रहा है. फिलहाल गधी के दूध से होने वाले मुनाफे को देखते हुए किसान गधों को खरीदने में लगे हुए हैं. राजस्थान और अन्य राज्यों से गधों का आयात किया जा रहा है.