menu-icon
India Daily

लाइव स्ट्रीमिंग में कमला हैरिस ने फोड़ा 'F-बम', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Kamala Harris F-bomb Comment: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'एफ-बम' फोड़ा है. जब उन्होंने ये किया, तब वे व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में शामिल थीं, जिसका लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा था. आइए, जानते हैं कमला हैरिस की ओर से फोड़े गए 'एफ-बम' का माजरा क्या है?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kamala Harris F-bomb Comment At White House live streaming Event Goes Viral

Kamala Harris F-bomb Comment: अमेरिका के व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल होती हैं. कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी चल रही होती है. कमला हैरिस जब अपने संबोधन के लिए आती हैं, तो कुछ ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का यूज करती हैं, जो वायरल हो जाता है. दरअसल, अपने संबोधन के दौरान वे 'Kick That F****** Door' बोल जाती हैं. 

एशियन पैसिफिक अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर कांग्रेसनल स्टडीज लेजिस्लेटिव लीडरशिप समिट में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल हुईं. व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर इस कार्यक्रम की लाइव-स्ट्रीमिंग की जा रही थी. इस दौरान 59 साल की हैरिस बताती हैं कि आखिर अल्पसंख्यकों को अपने लिए कैसे वकालत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें यह जानना होगा कि कभी-कभी लोग आपके लिए दरवाजा खोलेंगे और उसे खुला छोड़ देंगे. कभी-कभी वे ऐसा नहीं करेंगे, और फिर आपको उस दरवाजे को लात मारकर गिरा देना होगा. उनके इस लाइन के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं, फिर कमला हैरिस कहती हैं कि सॉरी, मेरे शब्दों के लिए मुझे माफ करें.

द गार्जियन के मुताबिक, कमला हैरिस ने सिविल राइट्स मार्च में अपने माता-पिता की मुलाकात के बारे में एक व्यक्तिगत किस्सा भी शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि यहां बाधाओं को तोड़ने की बात है. इसका मतलब ये नहीं है कि आप बाधा के एक तरफ से शुरू करें और दूसरी तरफ खत्म हो जाएं. इसमें तोड़ना शामिल है और जब आप चीजें तोड़ते हैं तो आपका खून बह सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपतियों के लिए इस तरह के शब्दों का यूज कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प को बीमार शख्स बताया था और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 'बकवास करने वाला आदमी' और 'मूर्ख' भी बताया था. 

कमला के पिता जमैका, चेन्नई से थीं मां 

हैरिस की मां श्यामला गोपालन हैरिस भारत के चेन्नई से थीं और उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका से थे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. उन्होंने कहा कि मेरी मां मुझसे कहती थी कि क्या तुम कभी किसी को यह बताने मत देना कि तुम कौन हो? आप उन्हें बताएं कि आप कौन हैं. हैरिस ने अपने जीवन पर अपनी मां और नाना के प्रभाव के बारे में भी बताया.

कमला हैरिस ने कहा कि मेरी मां ने मुझे और मेरी बहन को बहुत सारी सलाह दी. उन्होंने मुझसे जो बातें कहीं, उनमें से एक का स्थायी प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा था कि कमला, तुम कई चीजें करने वाली पहली महिला हो सकती हो. मेरी मां 19 साल की थीं, जब वो अकेले ही संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचीं. वे मेरे नाना-नानी की चार संतानों में सबसे बड़ी थी.