लूट के इरादे से घर में घुसा, लोगों ने देखा तो धारदार हथियार से किया हमला, खौफनाक वारदात का LIVE वीडियो देख डर जाएंगे
पंजाब के जालंधर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू नाम के पॉश इलाके में दिनदहाड़े एक बदमाश धारदार हथियार लेकर घर में घुस आया.
Jalandhar Robber entered house: पंजाब के जालंधर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू नाम के पॉश इलाके में दिनदहाड़े एक बदमाश धारदार हथियार लेकर घर में घुस आया. इस दौरान घर में सिर्फ दो महिलाएं ही थीं. जब इन महिलाओं ने चीख-पुकार मचानी शुरू की तो लुटेरे ने उस धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये घटना दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. जब घर को अकेला पाकर एक लुटेरा अंदर घुस आया. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि घर की महिलाएं घर के अंदर से बाहर गेट की ओर भागती हुई दिखाई पड़ रही हैं. इस बीच हमलावर भी उनके पीछे-पीछे आता है. इस दौरान महिलाओं ने 'बचाओ-बचाओ' भी चिल्लाया, लेकिन आस-पास किसी और के न होने की वजह से उनकी आवाज कोई सुन नहीं पाया.
हमलावर के खौफनाक इरादे
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लुटेरा लोगों को नुकसान पहुंचाने की उम्मीद से ही घर में घुसा. उसके हाथ में धारदार हथियार था. जब उसके पास कोई चारा नहीं बचा तो बदमाश ने उस धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया और गेट खोलकर वहां से फरार हो गया. इस हमले में 65 साल की नीलम गुप्ता को गंभीर चोट आई है.
खौफनाक वारदात से मोहल्ले में फैली सनसनी
इस वारदात के बाद से श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू सोसाइटी में खौफ का माहौल बना हुआ है. मामले में पुलिस ने लम्मा पिंड निवासी राजन को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन से सोसाइटी में सुरक्षा की मांग की गई है.
लूट के इरादे से घुसा था बदमाश
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर लूट के इरादे से घर में घुसा था. लेकिन वो अपने इरादे में सफल हो पाता, इससे पहले ही घर की महिलाओं ने उसे देख लिया, जिसके बाद ये पूरी घटना घटी.