menu-icon
India Daily

Looteri Dulhan: पहले करती है शादी फिर...लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, तीन दूल्हों को बना चुकी है शिकार

पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून से एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों से जेवरात और पैसे लूटने का काम करती थी. जहां वह एक व्यापारी से शादी कर लूट के बाद ब्लैकमेल कर रही थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Looteri Dulhan
Courtesy: Social Media

Looteri Dulhan: जयपुर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों से जेवरात और पैसे लूटने का काम करती थी. महिला ने पिछले कुछ सालों में तीन अलग-अलग पुरुषों से शादी की और बाद में उन्हें लूटकर फरार हो गई है. इस महिला को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह एक व्यापारी से शादी कर लूट के बाद ब्लैकमेल कर रही थी.

पुलिस के अनुसार, महिला ने अपना शिकार एक जवाहरात कारोबारी को बनाया था, जिससे उसने मैरिज एप और मेट्रोमोनियल साइट के जरिए संपर्क किया था. कारोबारी के साथ फरवरी में शादी करने के बाद महिला ने जुलाई में 36.50 लाख रुपये के जेवरात और नकद रुपये लेकर फरार हो गई. इसके बाद महिला ने देहरादून में कारोबारी और उसके परिवार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा दिया और उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन

रविवार को मुरलीपुरा थाना पुलिस की टीम ने देहरादून में दबिश दी और महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि महिला पहले भी दो दूसरे पुरुषों से शादी कर चुकी थी. उसने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक व्यापारी से शादी की थी और उनसे भी पैसे व जेवरात वसूलने में सफल रही थी.

आरोपित महिला अब तक तीन पीड़ितों से एक करोड़ 21 लाख रुपये वसूल चुकी है. इसके अलावा, उसने दोनों पीड़ितों पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कराया था, जिससे वे जेल भी पहुंच गए थे. पुलिस का कहना है कि महिला ने अपनी शादी के बाद अपनी साजिश को बेहद चतुराई से अंजाम दिया, और शादी के कुछ महीने बाद ही अपने शिकार से सारा धन लूटकर फरार हो जाती थी.

पुलिस ने महिला का पूरा खाता खोला

जयपुर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच में यह सामने आया कि एक कारोबारी ने जुलाई 2023 में मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी. उसे जीवन साथी डॉटकॉम के जरिए देहरादून की महिला से संपर्क हुआ और दोनों ने फरवरी में शादी कर ली. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही महिला ने 30 लाख रुपये कीमत के जेवरात, साढ़े छह लाख रुपये नकद और घर का दूसरा सामान लेकर पति से भाग गई.

दूसरी शादी भी थी धोखा

इसके बाद पुलिस ने पता लगाया कि महिला ने एक और शादी की थी, इस बार एक इंजीनियर से. उसी दौरान उसने इंजीनियर से भी पैसे और जेवरात लूटे और बाद में उस पर भी झूठा मामला दर्ज करवा दिया. इसके बाद, राजस्थान और देहरादून पुलिस ने मिलकर दोनों मामलों की जांच शुरू की और पता चला कि दोनों मामलों में एक ही महिला का हाथ था.

शनिवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और जांच में यह भी सामने आया कि महिला का इस पूरे मामले में बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सख्त से सख्त सजा देने का निर्णय लिया है.