menu-icon
India Daily

कुत्ता पागल हो गया है से लेकर बंदर पकड़ने तक... जयपुर नगर निगम की वेबसाइट देख हंस पड़ेंगे आप

Viral News: जयपुर नगर निगम की वेबसाइट पर शिकायतों के लिए एक सेक्शन बना है. इसमें शिकायतों की एक सूची दी गई है, जिसे सिलेक्ट कर अपनी शिकायतों का समाधान पा सकते हैं. खास बात ये कि शिकायत पेज पर दी गई शिकायतों की सूची ठेठ भाषा यानी सीधे तौर पर हिंदी में लिखी गई है. शिकायतों की ये सूची सोशल मीडिया पर वयारल हो रही है. यूजर्स ने शिकायतों की इस लिस्ट को लेकर मजेदार कमेंट्स किए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News
Courtesy: Social Media

Viral News: आम तौर पर सरकारी वेबसाइट्स की भाषा काफी सीधी और सभ्य होती है. अगर आप उसके हिंदी वर्जन पर जाएंगे तो आपको हिंदी इतनी टफ मिलेगी कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि किसी खास शब्द का मतलब क्या होता है. लेकिन अगर आप जयपुर नगर निगम की वेबसाइट पर जाएंगे और इसके शिकायत वाले सेक्शन में दिए गए ऑप्शन को देखेंगे तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. शिकायत वाले सेक्शन में शहर से जुड़ी कुछ शिकायतों की लिस्ट दी गई है, जिसे सीधे तौर पर हिंग्लिश में लिखा गया है. 

दरअसल, जयपुर में रहने वाले लोगों की शहर से जुड़ी अलग-अलग तरह की शिकायतें हैं. इनमें से आवारा कुत्तों और बंदरों से परेशानी वाली शिकायत आम है. अब जब आप जयपुर नगर निगम की वेबसाइट के शिकायत वाले सेक्शन को खोलेंगे, तो इसमें हिंग्लिश में शिकायतों की सूची दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि कुत्ते बहुत हो गए हैं, बंदर बहुत हो गए हैं, सुअर बहुत हो गए हैं, कुत्ते पागल हो गए हैं, उन्हें पकड़वाना है.

एक एक्स यूजर ने शिकायत फॉर्म का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि जयपुर नगर निगम की वेबसाइट का डेवलपर पागल है, जहां जानवरों से संबंधित शिकायतें जैसे- बंदर बहुत हो गए हैं से लेकर कुत्ता पागल हो गया है पकड़ना है... तक लिखा गया है.

एक अन्य यूजर ने वीडियो बनाकर किया पोस्ट

एक अन्य एक्स यूजर ने जयपुर नगर निगम के शिकायत पेज का एक वीडियो बनाया और उसे शेयर किया. हजारों सोशल मीडिया यूजर्स ने इस भाषा को लेकर फनी कमेंट्स किए हैं. कुछ लोगों ने जयपुर नगर निगम की वेबसाइट की इस भाषा के लिए उनकी प्रशंसा भी की है. 

एक यूजर ने लिखा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि यहां समस्या क्या है? क्योंकि ये आम बोलचाल की भाषा है. ये वही भाषा है जो आपके पड़ोसी और मेरे पड़ोसी बोलते हैं. अगर सबसे आम नागरिक शिकायत दर्ज कराना चाहता है, तो मुझे लगता है कि इससे उनके लिए यह आसान हो जाएगा.

एक अन्य यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा- अद्भुत डेवलपर. दूसरों के लिए इसे उपयोग करना सरल बना दिया है.

एक यूजर ने लिखा कि ये सबसे ज़्यादा यूजर फ्रेंडली वेबसाइट है जो मैंने देखी है. वे आम लोगों की भाषा बोलते हैं और यही बात इसे उपयोगी बनाती है.

एक व्यक्ति ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा- कुत्ता पागल हो गया है पकड़ना है.

एक यूजर ने लिखा कि ये इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है कि पोर्टल कैसा होना चाहिए. यूजर के लिए बनाया गया, उपयोग में आसान, सटीक.