युवाओं में हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी से जुड़ी हुई एक और खबर सामने आई है. ताजा वीडियो राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक छात्र का है, जिसकी वुशु मैच के दौरान रिंग में ही मौत हो गई.
बता दें, जयपुर का रहने वाला 21 साल का छात्र मोहित शर्मा इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचा था. इस दौरान उसे यहां कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना था. लेकिन इसके बाद सब कुछ बदल गया. मैच के दौरान ही वह मैट पर गिर पड़ा. छात्र के बेहोश होने के बाद उसे तत्काल मोहाली के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही छात्र के परिवार वाले चंडीगढ़ पहुंच गए हैं.
एक और हंसते-खेलते मौत LIVE
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) February 25, 2025
चंडीगढ़ में यूनिवर्सिटी कॉम्पीटिशन के दौरान राजस्थान के एक युवक की मैच के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत ।
कितनी ऐसी मौत के बाद हम गंभीर होंगे और मानेंगे कि यह गंभीर हेल्थ इमरजेंसी है pic.twitter.com/txLJOuJvET
मैच का वीडियो आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मोहित लाल जर्सी पहने मैट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे अपने प्रतिद्वंदी के सामने पैसिव नजर आ रहे थे. जब मोहित का प्रतिद्वंदी उस पर हावी होता है, तो मोहित उसे संभल नहीं पाता और वह मैट पर गिर जाता है. वह दूसरी बार खड़ा होने की कोशिश करता है, लेकिन वह मुंह के बल मैट पर गिर पड़ता है. कुछ समय तक रेफरी को लगता है कि मोहित मैच में चोट की वजह से गिरे हुए हैं, लेकिन जब वह कोई हरकत नहीं करता तो लोगों को शक होता है, जिसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो जाते हैं.
पहला राउंड जीत गए थे मोहित
राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला छात्र मोहित शर्मा वुशु चैंपियन था. आपको बता दें, वुशु एक तरह का मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स होता है, जिसमें मोहित जयपुर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन था और अपनी यूनिवर्सिटी की ओर से चंडीगढ़ में इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्पिटिशन खेलने गया था। 24 फरवरी को सोमवार के दिन मोहित अपना मैच खेल रहा था, जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा था.
मोहित पहला राउंड जीतने के बाद दूसरे राउंड के लिए रिंग पर आया, लेकिन इस बार अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान दूसरा खिलाड़ी और रेफरी कुछ समझ नहीं पाए. रेफरी ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन जब प्रयास के बाद भी मोहित नहीं उठा, तो रेफरी ने तुरंत दूसरे लोगों को बुलाया. इसके बाद वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और खेल कर्मचारी मोहित को रिंग से उठाकर बाहर ले गए और उसे अस्पताल ले जाया गया.