शुभ या अनहोनी का संकेत? जगन्नाथ मंदिर का ध्वज लेकर आकाश में परिक्रमा लगाते दिखा गरुड़, Video देख हर कोई रह गया दंग!
Viral Video: वायरल वीडयो में देखा जा सकता है कि एक गरुड़ पक्षी मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र ध्वज को अपने पंजों में दबाकर उड़ जाता है. ये घटना देखकर हर कोई हैरान हैं साथ में लीला या कोई संकेत का मान रहे हैं.

Jagannath Mandir Flag Facts: इन दिनों सोशल मीडिया पर पुरी के प्रसिद्ध 'जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक रहस्यमयी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडयो में देखा जा सकता है कि एक गरुड़ पक्षी मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र ध्वज को अपने पंजों में दबाकर उड़ जाता है. ये घटना देखकर हर कोई हैरान हैं साथ में लीला या कोई संकेत का मान रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गरुड़ पक्षी मंदिर के चारों ओर उड़ता रहा होता है और पंजों में झंडा फंसा हुआ है. यह वीडियो फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक सभी प्लेटफॉर्म्स पर तेजी ये वायरल हो रहेृा है. कई यूजर्स इस वीडियो को शुभ संकेत मान रहे हैं तो कुछ लोग अनहोनी होने की संभावना जता रहे हैं.
क्या यह पहले भी हुआ है?
भक्तों को यह घटना कुछ पुरानी यादें दिला रही है. साल 2020 में जब मंदिर के ध्वज में आकाशीय बिजली की वजह से आग लग गई थी, तो कुछ ही समय बाद कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला दिया था. इसी वजह से इस बार भी लोगों के मन में डर बैठ गया है.
क्या कहता है मंदिर प्रशासन?
अब तक मंदिर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, कुछ स्थानीय पुजारियों ने इसे साधारण प्राकृतिक घटना बताया है. उनका कहना है कि यह जरूरी नहीं कि यह भगवान जगन्नाथ मंदिर का ध्वज हो यह पास के किसी दूसरे मंदिर का भी हो सकता है.
क्यों बदला जाता है ध्वज?
एक कथा के अनुसार, एक भक्त को स्वप्न में ध्वज फटा हुआ दिखाई दिया था और अगले दिन वास्तव में वही हुआ. तब से यह परंपरा शुरू हुई कि हर दिन नया ध्वज फहराया जाएगा, ताकि बुरी ऊर्जा दूर रहे.
Also Read
- New Surrender Policy For Naxalites: सरेंडर करने पर सरकार देगी नौकरी शिक्षा और आर्थिक सहायता
- Who Is Pratap Singh Khachariyawas: जानिए क्यों ईडी की रेड के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं राजस्थान के नेता?
- Supreme Court Verdict: अब बच्चा चोरी करने पर अस्पतालों का होगा 'लाइसेंस' रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सख्त आदेश