Jagannath Mandir Flag Facts: इन दिनों सोशल मीडिया पर पुरी के प्रसिद्ध 'जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक रहस्यमयी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडयो में देखा जा सकता है कि एक गरुड़ पक्षी मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र ध्वज को अपने पंजों में दबाकर उड़ जाता है. ये घटना देखकर हर कोई हैरान हैं साथ में लीला या कोई संकेत का मान रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गरुड़ पक्षी मंदिर के चारों ओर उड़ता रहा होता है और पंजों में झंडा फंसा हुआ है. यह वीडियो फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक सभी प्लेटफॉर्म्स पर तेजी ये वायरल हो रहेृा है. कई यूजर्स इस वीडियो को शुभ संकेत मान रहे हैं तो कुछ लोग अनहोनी होने की संभावना जता रहे हैं.
भक्तों को यह घटना कुछ पुरानी यादें दिला रही है. साल 2020 में जब मंदिर के ध्वज में आकाशीय बिजली की वजह से आग लग गई थी, तो कुछ ही समय बाद कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला दिया था. इसी वजह से इस बार भी लोगों के मन में डर बैठ गया है.
श्री गरुड़ जी ध्वज लेकर जगन्नाथ मंदिर की परिक्रमा करते हुए, जैसे स्वयं जगन्नाथ महाप्रभु की सेवा में रत हों।
— Emon Mukherjee (@EmonMukherjee21) April 14, 2025
जहाँ परिंदे भी नहीं उड़ते, वहाँ गरुड़ जी का प्रकट होना दिव्यता का संकेत है।
जय जगन्नाथ 🙏 pic.twitter.com/Bbok7kYBXo
अब तक मंदिर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, कुछ स्थानीय पुजारियों ने इसे साधारण प्राकृतिक घटना बताया है. उनका कहना है कि यह जरूरी नहीं कि यह भगवान जगन्नाथ मंदिर का ध्वज हो यह पास के किसी दूसरे मंदिर का भी हो सकता है.
एक कथा के अनुसार, एक भक्त को स्वप्न में ध्वज फटा हुआ दिखाई दिया था और अगले दिन वास्तव में वही हुआ. तब से यह परंपरा शुरू हुई कि हर दिन नया ध्वज फहराया जाएगा, ताकि बुरी ऊर्जा दूर रहे.