Izzatnagar Railway Station Viral Video: बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब एक महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई. यह घटना ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म से चलने के दौरान घटी. महिला जैसे ही ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, वह अचानक फिसल गई. अचानक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई.
मौके पर तैनात आरपीएफ के सिपाही ने तुरंत अपनी सतर्कता दिखाते हुए शोर मचाकर ट्रेन को रुकवाया. सिपाही ने बिना समय गंवाए नीचे घुसकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे किसी भी गंभीर चोट से पहले निकाल लिया. इस घटना ने आरपीएफ कर्मियों की तत्परता और साहस का एक उदाहरण पेश किया है. आरपीएफ ने एक महिला की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
#बरेली:-बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई। यह हादसा ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस पर चढ़ते समय हुआ। मौके पर मौजूद आरपीएफ के सिपाही ने तुरंत शोर मचाकर ट्रेन रुकवाई और तत्परता दिखाते हुए… pic.twitter.com/d8Fkb3R9q0
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 16, 2024
लोग सिपाही की जमकर कर रहे तारीफ
आरपीएफ की तरफ से इतनी तत्परता दिखाने पर स्थानीय यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने उस सिपाही की तारीफ की है. माना ये जा रहा है कि अगर मौके पर वह सिपाही नहीं होता तो महिला की जान जा सकती थी. किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी आरपीएफ कर्म की जमकर तारीफ हो रही है.
ट्रेन चलने के दौरान हुआ हादसा
हादसे की शिकार हुई महिला फतेहपुर हल्द्वानी निवासी बताई जा रही है, जो पति के साथ काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जा रही थी. तभी वह इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर पानी और खाने का सामान खरीदने उतरी थी. जल्दी ही ट्रेन चल दी ऐसे में महिला का पैर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसल गया.