Pakistan Viral Video: लैपटॉप, मोबाइल, फर्नीचर और चम्मच, पाकिस्तान की जनता ने लूटा चाइनीज कॉल सेंटर, वीडियो में देखें खौफनाक नजारा
पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों लोग ऑफिस का सारा सामान लूट ले गए. लूट के दौरान जो कुछ भी उनके हाथ लगा उसे उठाकर ले गए.
Islamabad locals loot Chinese call center: पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों लोग ऑफिस का सारा सामान लूट ले गए. लूट के दौरान जो कुछ भी उनके हाथ लगा उसे उठाकर ले गए.
इसी लूट को तब अंजाम दिया गया जब केंद्रीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने सेक्टर एफ-11 में चीनी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही सहायता केंद्र पर छापामारी की. रिपोर्ट के मुताबिक, ये फर्जी कोल सेंटर कथित तौर पर धोखाधड़ी की गतिविधियों में संलिप्त था. इसके साथ ही अवैध रूप से चलाया जा रहा था. अधिकारियों के परिसर में प्रवेश करने के बाद स्थानीय लोग भी परिसर में घुस गए.
सोशल मीडिया पर सामने आया दिनदहाड़े लूट का वीडियो
इस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है. जिनमें युवा और बूढ़े सभी लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनिटर, कीबोर्ड, एक्सटेंशन और जो कुछ भी उनके पास था. उसे चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तो फर्नीचर और कटलरी सेट भी चुरा ले गए.
एक्स पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'पाकिस्तानियों ने इस्लामाबाद में चीनियों द्वारा संचालित एक कॉल सेंटर को लूट लिया. रमजान के पवित्र महीने के दौरान सैकड़ों लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ फर्नीचर और कटलरी भी चुरा ली गई. एक अन्य ने लिखा, "ऐसा लगता है कि उन्होंने कॉल सेंटर को चैरिटी अभियान समझ लिया. लैपटॉप से लेकर कटलरी तक सब कुछ गायब हो गया!". एक अन्य टिप्पणी में कहा गया, "चीन ने पूरे पाकिस्तान को लूट लिया. पाकिस्तानियों ने चीन के कुछ कंप्यूटर और प्रिंटर लूट लिए."
कुल 24 लोग हुए गिरफ्तार
बता दें, इस छापेमारी में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल थे. वहीं, कुछ लोग भागने में कामयाब रहे. पाकिस्तान में सार्वजनिक लूटपाट की ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं. पिछले साल सितंबर में कराची में एक नए खुले मॉल पर सैकड़ों लोगों ने हमला किया था, जो जबरन मॉल में घुस गए थे और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था.