क्या सच में स्पेस से दिखाई देता है Great Wall of China? मिथ भूलिए, सच जानिए
Great Wall Of China: ऐसा कहा जाता है कि स्पेस से चीन में मौजूद ग्रेट वॉल स्पेस से दिखाई देता है.लेकिन अपोलो 12 चंद्र मॉड्यूल पायलट एलन बीन को बताया है कि चांद से ज्यादातर सफेद, कुछ नीले और पीले रंग के धब्बे, कभी-कभी हरियाली धरती पर नजर आती है. दीवार का लंबाई कम होने की वजह से बिना ऑप्टिकल equipment के नहीं देखा जा सकता है.
Great Wall Of China: चीन के ग्रेट वॉल के बारे में हर किसी ने पढ़ा और सुना होगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित परियोजना ( man-made structure) है. इस दीवार को चीन में मिंग राजवंश के दौरान बनाई गई थी. यह दीवार उत्तर में मिंग राजवंश की ओर से निर्मित किले Shanhai Pass से 5 किमी आगे तक जाती है. कहते हैं कि Great Wall of China स्पेस से दिखाई देती है लेकिन क्या यह वाकई सच है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
स्पेस से चीन का ग्रेट वॉल दिखता है ऐसी अफवाह काफी उड़ी गई है. लेकिन अपोलो 12 चंद्र मॉड्यूल पायलट एलन बीन को बताया है कि चांद से ज्यादातर सफेद, कुछ नीले और पीले रंग के धब्बे, कभी-कभी हरियाली धरती पर नजर आती है. दीवार का लंबाई कम होने की वजह से अंतरिक्ष से असंभव है. इसे बिना ऑप्टिकल equipment के नहीं देख सकते हैं.
अंतरिक्ष से दिखती है चीन की दीवार?
यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भी इस दीवार को नहीं देख सकते हैं. बता दें, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी के orbit से काफी करीब है. Great Wall of China को बिना हाई पावर कैमरा लैंस और जूम लैंस के बिना देख पाना मुश्किल है. यह दीवार की लंबाई छोटी और आसपास मौजूद जगह में घुल मिलने की वजह से आंखों से नहीं देखा जा सकता है.
पिरामिड ऑफ गीजा
भले ही Great Wall of China स्पेस से नहीं दिखता हो लेकिन कुछ ऐसे man-made structure जो ऑरबिट से देखा जा सकता है. पिरामिड ऑफ गीजा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से देखा जा सकता है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी की ली गई शानदार तस्वीर में शहरों की चमकदार रोशनी दिखाई देती है.