menu-icon
India Daily

IPL 2024: 'मैंने उसे आज भी मारा' बनाम 'कल देखता हूं', आगाज से पहले ही आपस में भिड़े एक टीम के 2 खिलाड़ी

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक और शाहबाज अहमद के बीच खेल प्रतिद्वंदिता देखने को मिली है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Umran Malik vs Shahbaz Ahmed

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने में बस अंगुली पर दिन बचे हैं. हर टीम और खिलाड़ी इसको लेकर पूरे तैयारी में नजर आ रहे हैं. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के दो खिलाड़ियों के बीच नोकझोक देखने को मिली है. 

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद आपस में भीड़ गए हैं. स्थिति ऐसी है कि दोनों एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शाहबाज अहमद कहते हैं कि मैनें आज भी उसको मारा है और कल भी देखूंगा. उसका सामना करने पर कल फिर बताउंगा. ये पूरी बातें शाहबाज यूट्यूब लाइव पर कहते हैं. जिसमें वो ये कहते हैं कि इसका वीडियो में अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर करुंगा.

उमरान दे कही अपनी बात

शाहबाज की वीडियो के बाद उमरान मलिक की प्रतिक्रिया सामने आती है. जिसमें उमरान मलिक कहते हैं, "शाहबाज भाई ने मेरे लिए कहा कि वो कल मुझे मारेगा. कल हम लोगों का अभ्यास मैच है. देखें कल कि कौन किसको कितना मारता है. वहीं आज भी देख लिया. जब मैंने शाहबाज को तीन बार आउट किया. अब क्या चाहता है कितनी बार आउट करूं? कल मैच में मिलते हैं शाहबाज." 

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के एक्स से शेयर हुआ वीडियो

ये दोनों का वीडियो एक दूसरे से खेल प्रतिद्वंदिता के लिए है इन दोनों का आपस में कोई विवाद नहीं है. शाहबाज और उमरान हैदराबाद के लिए खेलने हैं. बीते दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभ्यास मैच खेल रह हैं. जिसको लेकर दोनों का आमना-सामना हुआ. इन दोनों का वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने एक्स से शेयर किया है.

23 मार्च को हैदराबाद vs कोलकाता

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच  23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. ये मुकाबला शाम को 7:30 से खेला जाएगा. जबकि इस सीजन का आईपीएल 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से शुरू हो रहा है.