menu-icon
India Daily

अजमेर शरीफ के बाहर मांग रहा था भीख, हाथ में था पौने दो लाख का iPhone 16 Pro Max, वीडियो वायरल

वीडियो में राहगीर ने उस भिखारी से पूछा कि यह फोन कहां से आया और इसकी कीमत क्या है. भिखारी ने बिना हिचकिचाए बताया कि यह iPhone 16 Pro Max है और उसने इसकी सही कीमत भी बताई. यह सुनते ही वह राहगीर और अन्य लोग हैरान रह गए.  उसने कहा कि उसने भीख के पैसों से यह आईफोन खरीदा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
iPhone 16 Pro Max worth Rs 175,000 found near a beggar outside Ajmer Sharif

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी चीजें वायरल होती हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं. हाल ही में अजमेर शरीफ दरगाह के बाहर भीख मांग रहे एक भिखारी का वीडियो वायरल हुआ, जो iPhone 16 Pro Max जैसे महंगे स्मार्टफोन के साथ नजर आया. इस घटना ने न केवल लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि ऑनलाइन काफी बहस का भी कारण बना.

भिखारी के पास मिला iPhone 16 Pro Max

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीख मांगने वाला शख्स राहगीरों से मदद की गुहार लगा रहा था. तभी एक व्यक्ति की नजर उसके हाथ में मौजूद फोन पर पड़ी. चौंकाने वाली बात यह थी कि उस भिखारी के हाथ में Apple का नया iPhone 16 Pro Max था, जिसकी कीमत करीब 1,75,000 रुपये बताई जा रही है.

वीडियो में राहगीर ने उस भिखारी से पूछा कि यह फोन कहां से आया और इसकी कीमत क्या है. भिखारी ने बिना हिचकिचाए बताया कि यह iPhone 16 Pro Max है और उसने इसकी सही कीमत भी बताई. यह सुनते ही वह राहगीर और अन्य लोग हैरान रह गए.  उसने कहा कि उसने भीख के पैसों से यह आईफोन खरीदा है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया. अब तक इसे 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है, जबकि 14 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स दिए.

एक यूजर ने लिखा, "शायद वीडियो बनाने वाले ने भिखारी को अपना फोन देकर यह प्रैंक वीडियो बनाया हो."
वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की, "ऐसे भिखारियों को पैसे देना ठीक नहीं है. बेहतर होगा कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए." कुछ यूजर्स ने इसे एक चेतावनी के तौर पर लिया कि भीख मांगने वालों की वास्तविकता पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है.

अजमेर शरीफ और वीडियो का महत्व
अजमेर शरीफ दरगाह पर हर साल लाखों लोग आते हैं और यहां भिखारियों की तादाद भी अधिक रहती है. ऐसे में इस वायरल वीडियो ने सभी की आंखें खोल दी हैं. यह घटना न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि इसने दान करने वालों को भी सतर्क कर दिया है.