Oreo omelette Video: स्ट्रीट वेंडर ने बनाया ओरियो ऑमलेट, सोशल मीडिया में क्यों फूटा नेटीजेंस का गुस्सा

कोलकाता में एक स्ट्रीट वेंडर ने ओरियो बिस्किट का इस्तेमाल कर ऑमलेट तैयार कर दिया. इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर ने जैसे ही इसका वीडियो शेयर देखते ही देखते यह वायरल हो गया. लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग तो शख्स को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.

Pinterest

Viral Video: कभी फैंटा नूडल्स, गुलाब के पकोड़े तो कभी चाउमीन के समोसे, इस तरह के कई स्ट्रीट फूड को आपने सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा होगा. इस बार ऑमलेट और ओरियो बिस्कुट के कॉम्बिनेशन ने लोगों की आंखें चौंधिया दी हैं. कोलकाता में एक स्ट्रीट वेंडर को ओरियो बिस्किट का उपयोग करके ऑमलेट बनाते हुए देखा गया!

आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आज नहीं तो कल घूमते फिरते ये वीडियो आपके भी फीड में पहुंच ही जाएगी. जिसे देखकर आपके हाथ से भी फोन छूट सकता है इसलिए अपने फोन को मजबूती से पकड़ कर इस्तेमाल कीजिए. चलिए बताते हैं वायरल हो रहे वीडियो में क्या है. जिसके लिए डिश बनाने वाले को सलाखों के पीछे भेजने तक की लोगों ने मांग कर दी.

Viral: Oreo वाला आमलेट

इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर शिवम शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर यूजर्स को चौंका दिया है. वीडियो की शुरुआत आम स्ट्रीट फूड क्लिप की तरह होती है, जिसमें फूड बनाने वाला शख्स सड़क किनारे अपने बड़े पैन को गर्म करके ऑमलेट तैयार करता हुआ दिखाई देता है. वह एक कटोरे में अंडे तोड़ता है, उन्हें फेंटकर बैटर बनाता है और फिर उसे पैन पर फैलाता है. वीडियो को यहां तक देखने पर आपको भी लगेगा इसमें क्या है यह तो नॉर्मल है. लेकिन आगे जो आप देखेंगे आप यकीन नहीं कर पाएंगे. 

ऑमलेट बना रहा शख्स फिर ओरियो बिस्किट का एक पैकेट उठाता है. बिना किसी हिचकिचाहट के, उसने पूरे पैकेट को पैन में खाली कर दिया, बिस्किट को ऑमलेट बैटर में सावधानी से दबाया. उसके बाद उसे पकने के लिए छोड़ देता है. ऑमलेट को पलटता है फिर सुनहरा होने पर उसे प्लेट में परोस देता है. 

सोशल मीडिया पर भड़के लोग, करने लगे मजेदार कमेंट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से ही इस वीडियो ने नेटिजेंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है, जिनमें से ज्यादातर इस डिश से बिल्कुल डरे हुए हैं. कई यूजर्स को देख कर भरोसा ही नहीं हुआ है. किसी ने लिखा 'भाई को इसके लिए कुछ समय जेल में बिताना चाहिए'.  एक यूजर ने तंज भरे लहजे में कहा, 'उस दिन का इंतजार है जब कोई टूथपेस्ट से मैगी बनाएगा. यह नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है.' वहीं किसी ने लिखा 'Fast Food नहीं ये Last Food है.' एक ने तो Oreo के लिए इंसाफ की मांग कर दी. इस बीच, कुछ लोग तो अवाक रह गए. एक यूजर ने सामान्य प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, 'मैं यह मानने से इनकार करता हूं कि ऐसा कुछ हो सकता है.'