Watch: इंस्टाग्राम की इस REEL ने मचाया बवाल, जानें क्यों छिड़ गई ऑनलाइन जंग
Viral Reel Instagram: सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है. यह रील जानलेवा साबित हो सकती थी. इस वायरल वीडियो ने ऑनलाइन जंग छेड़ दी है.
Viral Video: इंस्टाग्राम के एक खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में जो नजारा दिखा उसे देखकर आप अपने गुस्से को कम नहीं कर पाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में दो लड़कियों का घमंड या कहें बदतमीजी देखने को मिली है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने इनका अकाउंट बंद कर अरेस्ट करने की मांग की है.
दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां जो कार चला रही हैं. लाल रंग की कार की बोनट पर एक लड़का लेटा हुआ है . वह हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है.
ये रहा वायरल खतरनाक वीडियो
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- "रील का चस्का ऐसा लगा दुनिया को की सारी हदें पार करने के लिए तैयार हैं."