menu-icon
India Daily

भारत नहीं, अमेरिका है! इन्फ्लुएंसर ने शेयर की रस्सी पर कपड़े सुखाने की वीडियो, यूजर्स ने कर दिया जमकर ट्रोल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया है. वीडियो में एक आम नजारा देखा जा सकता है जिसमें एक घर के आंगन में रस्सी पर टांग कर कपड़े सुखाए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
instagram Influencer
Courtesy: x

Viral video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। वीडियो में एक आम नजारा देखा जा सकता है जिसमें एक घर के आंगन में रस्सी पर टांग कर कपड़े सुखाए जा रहे हैं.

यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इस वीडियो के कैप्शन ने विवाद खड़ा कर दिया है. वीडियो में कैप्शन में लिखा है, 'ये अमेरिका है, भारत नहीं.'

इंस्टाग्राम यूजर ने दिया भड़काऊ कैप्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर मोहम्मद अनस ने शेयर किया है, जिनके बायो के मुताबिक वे छात्रों को अमेरिका में जाने, बसने और सफल होने में मदद करते हैं. वीडियो की शुरुआत में एक टेक्स्ट दिखाई देता है, 'भारत नहीं, यह अमेरिका है', साथ में एक चौंकने वाला इमोजी.

वीडियो में, केंड्रिक लैमर के "नॉट लाइक अस" गाने की धुन पर, एक अमेरिकी घर के गार्डन में कपड़े सुखाने की रस्सी दिखाई दे रही है। यह नजारा पूरी दुनिया में आम है, लेकिन इसे इस तरह से प्रस्तुत किया गया मानो यह अमेरिका में असामान्य हो.

लोगों ने जताई नाराज़गी

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने सवाल किया कि इसे भारत से क्यों जोड़ा गया और क्या अमेरिका में कपड़े सुखाना कोई गलत बात है? एक यूजर ने लिखा, 'क्या अमेरिकी अपने कपड़े नहीं सुखाते?' एक दूसरे यूजर ने सवाल उठाया, 'क्या कपड़े सुखाना कोई अपराध है?' तीसरे यूजर ने पोस्ट किया, 'मुझे समझ नहीं आ रहा, क्या हमें अमेरिका में ऐसा नहीं करना चाहिए?'

कौन हैं मोहम्मद अनस?

इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, मोहम्मद अनस एक रियल एस्टेट कंपनी Amber से जुड़े हैं। अनस अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, कनाडा, जर्मनी और स्पेन जैसे देशों में घर बुक करने में मदद करते हैं.