menu-icon
India Daily

'मुझे गंदी नजरों से लोग घूरते हैं लोग...,' इस लड़की ने खोल दी मर्दों की पोल!

ये लड़की लोगों के घूरने से तंग आ गई है. इस लड़की ने कहा है कि लोग उसे कम, उसके शरीर को ज्यादा घेरते हैं. उसे यह सब अच्छा नहीं लगता है लेकिन अब वह इसके साथ जीना सीख रही है. पढ़ें क्या है इस लड़की की कहानी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Olivia
Courtesy: Instagram

22 साल की ओलिविया एक प्रोफेशनल मॉडल हैं. ओलिविया कनाडा के टोरंटो में रहती हैं. वे प्लस साइज मॉडल हैं और बेइंतहा खूबसूरत हैं. इंटरनेट पर लाखों लोग उनके चाहने वाले हैं. इंस्टा पर ओलिविया अक्सर बॉडी-पॉजिटिविटी को लेकर अपना संदेश शेयर करती रहती हैं. उन्हें साफ-साफ कहना पसंद हैं. अपने साथ होने वाली व्यवहार को लेकर वे बेहद मुखर हैं.

ओलिविया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा है कि उसे अपना शरीर बेहद पसंद है. वह अक्सर बिकिनी में पोस्ट करती है और उसे अपने कर्व्स दिखाने पसंद है. यह मॉडल बोल्ड मेकअप करती है और अपने ट्रोल को करारा जवाब देती है. एक फोटो का ओलिविया ने कैप्शन दिया, 'मांस वहीं हैं, जहां होना चाहिए.'

'मुझे लोग पहनावे से करते हैं जज'

ओलिविया ने लिखा, 'इमानदारी से कहूं तो मैं एक मोटी लड़की हूं. मुझे लगता है कि जो आपको ठीक लगे, वह पहनना चाहिए. 50 फीसदी लोग मुझे मेरे पहनावे की वजह से जज करते हैं लेकिन मैं वह सब करती हूं जो दूसरे नहीं कर पाते.'

'मेरा पेट दिखता है लेकिन ये मुझे पसंद'

ओलिविया ने लिखा, 'मेरी बॉडी ऐप्पल शेप में है. हील्स पहनने के बाद मैं 6 फीट से ज्यादा हो जाती हूं. मेरी बेली नजर आती है. मेरा हाथ मोटा है. मैं बड़ी बॉडी वाली लड़कीं हूं लेकिन खुद से प्यार करती हूं.' 

'मुझे सिर्फ बिकिनी पसंद'

ओलिविया ने कहा, 'मेरे पास भी जीरो कॉन्फिडेंस होता अगर मैंने  खुद के साथ वक्त नहीं बिताया होता. मुझे ढीले-ढाले पुराने फैशन वाले कपड़े पहनना नहीं पसंद है. पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े भी मैं नहीं पहनती. मुझे सेक्सी कपड़े अच्छे लगते हैं, मैं वही पहनती हूं.'
 


ओलिवा बताती है, 'मुझे पता है मेरे शरीर में क्या खास है, मेरे कर्व्स बहुत खूबसूरत हैं. मेरी चेस्ट ठीक है. मेरे लेग्स भी लंबे हैं. मुझे जींस पहनना नहीं अच्छा लगता. मुझे बिकनी पसंद हैं. मुझे पता है कि लोग मेरे शरीर में क्या देख रहे हैं. लोग गंदी नजरों से घूरते हैं लेकिन मैं इन सबसे बेपरवाह हूं. मैं खुद को पसंद हूं.'