नोएडा में फेमस रेस्तरां के पुलाव में कीड़ा मिलने पर मचा बवाल, कस्टमर ने की सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में वेज पुलाव में कीड़ा निकलने पर बवाल मच गया था. सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में अधिवक्ता आदित्य भाटी अपने दोस्तों रेस्तरां में खाना खाने गए थे. उनके पुलाव में कीड़ा निकल आया. उन्होंने इसकी शिकायत की तो रेस्टोरेंट प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम से शिकायत भी की.
Worm Found In Pulao: हर कोई अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ फेमस रेस्तरां में खाना खाने जाता होगा. फेसस रेस्तरां में हर कोई टेस्टी और फ्रेश खाना खाने की उम्मीद करता है. वहीं, नामी रेस्टोरेंट में खाना खाते समय आपकी प्लेट में से कीड़ा या छिपकली निकलने लगी तो कैसा महसूस करेंगे? इसी से जुड़ा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक नामी रेस्टोरेंट का मामला सामने आया है. दरअसल, वेज पुलाव में कीड़ा निकलने पर रेस्तरां में जमकर हंगामा हुआ.
यह मामला शुक्रवार का है जब सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में अधिवक्ता आदित्य भाटी अपने दोस्तों के साथ रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे थे. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ डीलक्स थाली, एक्सक्यूटिव थाली, वेज पुलाव, वेज रायता और छोले पुलाव जैसे खाने के आइटम मंगाए थें. इस दौरान वेज पुलाव में उन्हें कीड़ा दिखाई दे गया. आदित्य भाटी के मुताबिक उन्होंने पहले ही खाने का दो हजार का बिल भर दिया था.
मुख्यमंत्री से की शिकायत
जब रेस्टोरेंट प्रबंधन को इसकी शिकायत की तो कहने लगे कीड़ा ऊपर से गिरा होगा. रेस्टोरेंट प्रबंधन ने कहा कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि बिल पहले ही भर चुका है इसलिए बहस का कोई फायदा नहीं है. यह सुनने के बाद आदित्य और उनके दोस्तों ने खाना छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों से शिकायत की.
मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग
आदित्य भाटी ने अपनी शिकायत में हेल्थ को लेकर खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद शुक्रवार की शाम को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्होंने नमूने भरे और मामले की जांच चल रही है.