Video: बार-बार घूंसे मारे, छाती पर जूते से वार किया और गर्दन पकड़कर गिरा दिया, वीडियो वायरल होने के बाद मची खलबली
कैदियों को बुरी तरह से पीटने के 8 वीडियो सामने आए हैं, जिसके बाद न्यूयॉर्क प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के लोग हथकड़ी लगे शख्स पर जूतों और घूंसों से वार कर रहे हैं.
New York Viral Video: न्यूयॉर्क से कैदियों को पीटने का शर्मनाक वीडियो सामने आया है. इससे जुड़े 8 वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसके बाद सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हथकड़ी लगे शख्स को पुलिस से जुड़े लोग पीट रहे हैं.
राज्य के अटॉर्नी जनरल द्वारा शुक्रवार को जारी बॉडी-वॉर्न कैमरा फुटेज के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क की जेल में बुरी तरह से पीटे गए रॉबर्ट ब्रूक्स को हथकड़ी लगाए जाने के दौरान सुधार अधिकारियों ने बार-बार घूंसे मारे. इस दौरान छाती पर जूते से वार किया और गर्दन पकड़कर गिरा दिया.
13 अधिकारी बर्खास्त
NYT की रिपोर्ट के अनुसार, ओनोन्डागा काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय शव परीक्षण कर रहा है, जिसमें प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि मौत का कारण दम घुटना है. राज्यपाल कैथी होचुल ने हमले में शामिल 13 अधिकारियों और एक नर्स सहित 14 जेल कर्मचारियों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया के निर्देश दिए हैं.