New York Viral Video: न्यूयॉर्क से कैदियों को पीटने का शर्मनाक वीडियो सामने आया है. इससे जुड़े 8 वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसके बाद सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हथकड़ी लगे शख्स को पुलिस से जुड़े लोग पीट रहे हैं.
राज्य के अटॉर्नी जनरल द्वारा शुक्रवार को जारी बॉडी-वॉर्न कैमरा फुटेज के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क की जेल में बुरी तरह से पीटे गए रॉबर्ट ब्रूक्स को हथकड़ी लगाए जाने के दौरान सुधार अधिकारियों ने बार-बार घूंसे मारे. इस दौरान छाती पर जूते से वार किया और गर्दन पकड़कर गिरा दिया.
Inmate Robert Brooks Dies After Brutal Assault by Corrections Officers at Marcy Correctional Facility.
— JAS (@JasADRxquisites) December 27, 2024
Marcy, NY - In a shocking revelation, court documents have detailed the violent death of inmate Robert Brooks at Marcy Correctional Facility, spotlighting systemic abuse within… pic.twitter.com/WcqZ9Q4jWB
न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स द्वारा सार्वजनिक किए गए फुटेज में दिखाया गया है कि सुधार अधिकारी ब्रूक्स को मेडिकल टेबल पर बांधे रखने के दौरान उसके चेहरे और कमर पर घूंसे मार रहे थे.
NEW: Body-cam footage released showing New York correctional officers smirking as they "fatally beat" a man in handcuffs.
— Collin Rugg (@CollinRugg) December 27, 2024
Sickening.
43-year-old Robert Brooks passed away on Dec 10 at Wynn Hospital in Utica, NY.
The New York Attorney General’s Office of Special Investigations… pic.twitter.com/BwLPnOS9fH
क्या है पूरी घटना
यह हमला 10 दिसंबर 2024 को हुआ था. अधिकारियों के बॉडी कैमरों से प्राप्त फुटेज में ब्रूक्स को कमर और छाती पर पीटा जाता हुआ दिखाया गया है. एक समय तो उनका गला घोंट दिया गया और उन्हें अस्पताल की मेज पर हिंसक तरीके से बांध दिया गया. बाद में ब्रूक्स को बिना किसी हरकत के, खून से लथपथ और अपने अंडरवियर तक नंगा देखा गया. आस-पास मौजूद मेडिकल स्टाफ ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूटिका के एक अस्पताल ले जाने के कुछ ही देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
घटना की जांच शुरू
अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने वीडियो को "चौंकाने वाला और परेशान करने वाला" बताया है और इसकी जांच शुरू कर दी है, जिसके परिणामस्वरूप इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक आरोप भी लगाए जा सकते हैं.
This is the American Industrial Prison Complex. If you are under the impression this is the exception as opposed to the rule, I suggest you pay close attention to the behavior of the Correction Officers that quite literally beat the life out of shackled inmate Robert Brooks on… pic.twitter.com/cu7t24Vv4B
— Defense Diaries (@defense_diaries) December 27, 2024
13 अधिकारी बर्खास्त
NYT की रिपोर्ट के अनुसार, ओनोन्डागा काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय शव परीक्षण कर रहा है, जिसमें प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि मौत का कारण दम घुटना है. राज्यपाल कैथी होचुल ने हमले में शामिल 13 अधिकारियों और एक नर्स सहित 14 जेल कर्मचारियों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया के निर्देश दिए हैं.