menu-icon
India Daily

'यातायात नियमों का पालन करें,' 10 साल का ये बच्चा बना 'ट्रैफिक पुलिस,' जमकर तारीफ कर रहे लोग

Aditya Tiwari: हाल ही में एएनआई ने अपने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें 0 साल का बच्चा खुद बनाया हुए गाने के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक कर रहा है. 10 साल के बच्चे का नाम आदित्य तिवारी  जो पिछले तीन साल के शहर में रोड पर ट्रैफिक मैनेज कर रहा है. आदित्य को बड़े होकर सैनिक बनना है. इस वीडियो देखकर लोग जमकर तारिफ कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
10 year old boy traffic police
Courtesy: Social Media

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश से ट्रैफिक पुलिस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है जिसमें वह अनोखे तरीके से लोगों को ट्रैफिक नियम समझाते रहते हैं. कुछ समय पहले डांस करते हुए ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल हुआ था.  ट्रैफिक पुलिस के अनोखे अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं और उनकी खूब तारीफ भी करते हैं. लेकिन क्या आपने छोटे बच्चे को कभी रोड पर ट्रैफिक पुलिस के तौर पर देखा है?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 10 साल का बच्चा खुद बनाया हुए गाने के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक कर रहा है. 10 साल के बच्चे का नाम आदित्य तिवारी  जो पिछले तीन साल के शहर में रोड पर ट्रैफिक मैनेज कर रहा है.

आदित्य बनना चाहता है सैनिक

आदित्य तिवारी के इस वीडियो को एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. यह वीडियो इंदौर का है. बता दें, आदित्य की बहन 'नो स्मोकिंग' का कैंपेन चलाती हैं. इसी से इंस्पायर होकर आदित्य ने भी देश की सेवा करने का फैसला लिया. आदित्य खुद ने एएनआई को बताया कि, "जैसे इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है मैं चाहता हूं उसी तरह इंदौर ट्रैफिक नियम में नंबर 1 बन जाए". आदित्य बड़े होकर सैनिक बनना चाहता है.

लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

आदित्य तिवारी की इस वीडियो को सभी यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भगवान लड़के को आशीर्वाद दें". दूसरे यूजर ने लिखा, " ऐसे समय में इसकी बहुत जरूरत है क्योंकि कुछ व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं और अन्य नागरिक जो नियमों का पालन करते हैं उन्हें अपनी गलतियों की कीमत चुकानी पड़ती है.